Friday, September 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने किया योगी के बयान का समर्थन, ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ पर अखिलेश ने कसा था तंज

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने किया योगी के बयान का समर्थन, ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ पर अखिलेश ने कसा था तंज

योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हुईं अत्याचार की घटनाओं के हवाले से एक कार्यक्रम में कहा था कि ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ और अब आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उनके इस बयान का समर्थन किया है।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Updated on: August 28, 2024 18:35 IST
Acharya Pramod Krishnam, Yogi Adityanath, Yogi Adityanath News- India TV Hindi
Image Source : FILE कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान का समर्थन किया है।

गाजियाबाद: कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान का समर्थन किया है जिसमें योगी आदित्यनाथ कह रहे हैं कि ‘बंटेंगे तो कटेंगे’। आचार्य ने कहा कि जब तक सनातन ताकतवर है तब तक भारत ताकतवर है। उन्होंने कहा कि अगर सनातन बंटा तो भारत भी बंटेगा क्योंकि, सनातन और भारत को अलग नहीं किया जा सकता। बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था, बांग्लादेश से सबक सीखिए, एक रहना है, बंटना नहीं है। उन्होंने कहा था कि बंटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे।

‘हम न बंटने देंगे और न ही कटने देंगे’

योगी ने कहा था, ‘राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं है। राष्ट्र तभी सशक्त होगा, जब हम एक होंगे। बांग्लादेश में देख रहे हैं न, वो गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए। बंटेंगे तो कटेंगे। एक रहेंगे-नेक रहेंगे। सुरक्षित रहेंगे और समृद्धि की पराकाष्ठा तक पहुंचेंगे। समाज, जाति, भाषा के नाम पर बांटने वाली ताकतों से सावधान रहना होगा।’ आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो कहा है वह उन्होंने इतिहास को ध्यान में रखकर कहा है। उन्होंने कहा, ‘मैं यह कहना चाहता हूं कि हम न बंटने देंगे और न ही कटने देंगे।’

‘सनातन अगर बंटा तो भारत भी बंटेगा’

आचार्य ने कहा, ‘भारत एक हजार साल तक गुलाम रहा लेकिन यह एक हजार साल तक इसलिए गुलाम नहीं रहा कि बाबर, चंगेज खान बहुत बहादुर थे। बल्कि, भारत गुलाम इसलिए रहा, क्योंकि यहां पर जयचंद मौजूद थे जिन्होंने सनातन की गरिमा और सनातन के सम्मान के साथ समझौता किया। मैं यह कहना चाहता हूं कि सनातन अगर बंटा तो भारत भी बंटेगा, जब तक सनातन ताकतवर है तभी तक भारत भी ताकतवर है।’

‘जिम्मेदार लोगों का काम भय से बचाना होता है’

बंटेंगे तो कटेंगे वाले सीएम योगी के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर तंज कसा था। उन्होंने लिखा था कि जिम्मेदार लोगों का काम भय से बचाना होता है, भय फैलाना नहीं। उन्होंने कहा था, ‘अगर ये किसी के व्यक्तिगत विचार हैं तो गलत हैं और अगर उनके दल के हैं तो और भी ज्यादा गलत हैं। भारतीय जनता पार्टी के राज में बने भय के इस वातावरण में क्या डबल इंजन कहीं दुबक कर जा बैठा है।’ (IANS)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement