Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. अभिषेक मनु सिंघवी ने की राज्यसभा की तैयारी, इस पार्टी ने बनाया उम्मीदवार; जानें कहां से लड़ेंगे चुनाव

अभिषेक मनु सिंघवी ने की राज्यसभा की तैयारी, इस पार्टी ने बनाया उम्मीदवार; जानें कहां से लड़ेंगे चुनाव

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी तेलंगाना से राज्यसभा के उम्मीदवार होंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अभिषेक मनु सिंघवी की उम्मीदवारी को मंजूरी दी है।

Reported By : T Raghavan Edited By : Malaika Imam Updated on: August 14, 2024 18:22 IST
अभिषेक मनु सिंघवी तेलंगाना से कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार होंगे।- India TV Hindi
Image Source : PTI अभिषेक मनु सिंघवी तेलंगाना से कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार होंगे।

कांग्रेस ने अपने सीनियर लीडर अभिषेक मनु सिंघवी को तेलंगाना से राज्यसभा में भेजने का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अभिषेक मनु सिंघवी की उम्मीदवारी को मंजूरी दी है। अभिषेक मनु सिंघवी एक जाने-माने कानूनी विशेषज्ञ और राजनेता हैं। इस साल अप्रैल में कांग्रेस ने सिंघवी को हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया था। हालांकि, कांग्रेस के कुछ विधायकों की बगावत की वजह से वह चुनाव हार गए। बीजेपी के हर्ष महाजन राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। 

अभिषेक मनु सिंघवी तेलंगाना से कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार होंगे।

Image Source : INDIATV
अभिषेक मनु सिंघवी तेलंगाना से कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार होंगे।

हिमाचल के राज्यसभा चुनाव में क्या हुआ?

इसके बाद ये जानकारी सामने आई कि कांग्रेस हाईकमान अभी भी सिंघवी को राज्यसभा भेजने के पक्ष में है और उन्हें दक्षिणी राज्य तेलंगाना से उच्च सदन में लाने पर विचार चल रहा है। हिमाचल प्रदेश के राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग हुई, जिसका सीधे-सीधे फायदा बीजेपी को हुआ था। ऐसे में पर्याप्त वोट होने के बावजूद कांग्रेस हार गई थी। कांग्रेस के ही 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर बीजेपी के उम्मीदवार को जितवा दिया था।

हिमाचल प्रदेश से कैसे हार गए थे सिंघवी?

दरअसल, 68 सीटों वाली हिमाचल विधानसभा में राज्यसभा का चुनाव जीतने के लिए 35 वोटों की जरूरत थी। कांग्रेस के पास 40 विधायक जबकि बीजेपी के पास 25 थे, लेकिन कांग्रेस के 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर दी और बीजेपी के उम्मीदवार हर्ष महाजन को वोट दे दिया। इनके साथ ही दो निर्दलीय समेत तीन विधायकों ने भी बीजेपी को वोट दिया था। इस तरह से बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन को 34 वोट मिले। कांग्रेस के उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी को भी 34 वोट ही मिले। टाई होने के बाद पर्ची निकालकर फैसला किया गया, जिसमें बीजेपी के हर्ष महाजन की जीत हुई।

ये भी पढ़ें- 

KTR का बड़ा खुलासा, बताया- सिर्फ आठ महीने में कांग्रेस सरकार ने कितने लिए उधार? चौंकाने वाले हैं आंकड़े

VIDEO: भोपाल में एक और बड़ी लूट, ज्वेलरी शॉप में घुसे बदमाश, यूं सोना-चांदी और कैश लेकर हुए फुर्र

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement