Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. 'अगर राहुल गांधी को गिरफ्तार करने के बारे में सोचती है ED तो...', अभिषेक मनु सिंघवी के बयान पर चर्चा तेज

'अगर राहुल गांधी को गिरफ्तार करने के बारे में सोचती है ED तो...', अभिषेक मनु सिंघवी के बयान पर चर्चा तेज

कांग्रेस के सीनियर नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि अगर ईडी राहुल गांधी को गिरफ्तार करने के बारे में सोचती भी है, तो देश बीजेपी के ताबूत में आखिरी कील ठोक देगा।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: August 03, 2024 23:26 IST
Abhishek Manu Singhvi- India TV Hindi
Image Source : PTI कांग्रेस के सीनियर नेता अभिषेक मनु सिंघवी

नई दिल्ली: कांग्रेस के सीनियर नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने राहुल गांधी और ईडी को लेकर बड़ा बयान दिया है। सियासी गलियारों में उनके इस बयान के मायने निकाले जाने लगे हैं। सिंघवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा है कि राहुल को गिरफ्तार करने के बारे में सोचना भी नहीं।

सिंघवी ने क्या कहा?

सिंघवी ने कहा, 'अगर ईडी राहुल गांधी को गिरफ्तार करने के बारे में सोचती भी है, तो देश बीजेपी के ताबूत में आखिरी कील ठोक देगा! इस बारे में कभी मत सोचना, कभी भी नहीं।'

क्या है पूरा मामला?

हालही में राहुल गांधी ने एक पोस्ट में दावा किया था कि सरकार उनके खिलाफ ईडी के छापे की तैयारी कर रही है। हालांकि बीजेपी ने इसे वायनाड घटना से ध्यान भटकाने की कोशिश बताया था। मामला शुक्रवार का है, जब राहुल के बयान से हड़कंप मच गया था। 

राहुल गांधी ने रात 1.52 बजे पोस्ट में लिखा, 'साफ तौर पर मेरे चक्रव्यूह वाले भाषण को टू इन वन ने पसंद नहीं किया। ईडी सूत्रों ने मुझे बताया है कि एक छापे की तैयारी हो रही है। ईडी का मैं बांहें पसारे इंतजार कर रहा हूं। चाय और बिस्किट मेरी तरफ से।'  

हालांकि राहुल ने इस दौरान ये नहीं बताया था कि ईडी किस मामले में उनका दरवाजा खटखटा सकती है।

राहुल ने हालही में पीएम पर साधा था निशाना

29 जुलाई को राहुल ने लोकसभा में केंद्रीय बजट 2024 पर बोलते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि देश के किसान, मजदूर और युवा डरे हुए हैं।  उन्होंने कहा था कि 21वीं सदी में एक नया 'चक्रव्यूह' बनाया गया है। हम इस चक्रव्यूह को तोड़ेंगे। इसे तोड़ने का सबसे बड़ा तरीका जाति जनगणना है, जिससे आप लोग डरते हैं। इस दौरान राहुल ने अंबानी और अडानी पर भी निशाना साधा था, जिसके बाद स्पीकर ने उन्हें टोका था। 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement