Tuesday, March 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Budget 2025: राहुल गांधी ने बजट को बताया- 'गोली के घाव पर मरहम पट्टी'; जानें और क्या बोले

Budget 2025: राहुल गांधी ने बजट को बताया- 'गोली के घाव पर मरहम पट्टी'; जानें और क्या बोले

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश किया है। वहीं इस बजट पर अलग-अलग दलों के नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। आइये जानते हैं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बजट को लेकर क्या कहा है?

Edited By: Amar Deep
Published : Feb 01, 2025 16:34 IST, Updated : Feb 01, 2025 16:41 IST
बजट पर राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया।
Image Source : PTI/FILE बजट पर राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया।

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट पेश किया। कांग्रेस पार्टी ने बजट में अर्थव्यस्था से जुड़े संकट के समाधान के लिए कुछ नहीं होने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बजट के बारे में कहा है कि गोली लगने के घाव पर मरहम पट्टी की गई है। वहीं वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पेश किए गए आम बजट पर पीएम मोदी ने कहा कि आज देश ‘विकास भी, विरासत भी’ के मंत्र को लेकर चल रहा है और इस बजट में इसके लिए बहुत महत्वपूर्ण और ठोस कदम उठाए गए हैं। बजट में नई कर व्यवस्था के तहत 12 लाख रुपये तक वार्षिक आय को कर के दायरे से मुक्त रखा गया है। 

राहुल गांधी ने एक्स पर किया पोस्ट

दरअसल, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बजट को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया है। ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘‘गोली लगने के घाव के लिए एक मरहम पट्टी!’’ उन्होंने आरोप लगाया कि वैश्विक अनिश्चितता के बीच, हमारे आर्थिक संकट को हल करने के लिए एक आदर्श बदलाव की आवश्यकता है, लेकिन यह सरकार विचारों को लेकर दिवालिया है। वहीं कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘बजट भारत की लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कुछ नहीं करेगा। सरकार ने समाज के गरीबों और हाशिए पर रहने वाले वर्गों के लिए कोई दृष्टिकोण या राहत नहीं होने के कारण खोखले नारे देकर जनता को धोखा देने की कोशिश की है।’’ 

केसी वेणुगोपाल ने साधा निशाना

केसी वेणुगोपाल ने दावा किया कि रोजगार सृजन के लिए कोई दृष्टिकोण नहीं, भारत के निवेश माहौल में सुधार के लिए कुछ भी नहीं, किसानों के लिए कोई एमएसपी गारंटी नहीं और मध्यम वर्ग के परिवारों के बजट को नष्ट करने वाली भारी मुद्रास्फीति का मुकाबला करने के लिए कोई रणनीति नहीं। वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि यह बजट मनरेगा को नष्ट करने का एक और प्रयास दर्शाता है क्योंकि केंद्र उस योजना के लिए आवंटित बजट को बढ़ाने में विफल रहा जो करोड़ों भारतीय नागरिकों को सुरक्षा कवच प्रदान करती है। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि बजट ने यह संदेश दिया है कि यह सरकार केवल अपनी राजनीति के लिए चुनावी हथकंडे अपनाने में सक्षम है, लेकिन आज देश भर में अनुभव किए जा रहे गंभीर आर्थिक संकट का समाधान नहीं कर सकती है। 

यह भी पढ़ें-

Budget 2025: पीएम नरेंद्र मोदी ने की बजट की जमकर तारीफ, बोले- 'आम आदमी की जेब भरने वाला है ये बजट'

Budget 2025: बजट को लेकर सीएम योगी का बयान, कहा- अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई उड़ान

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement