Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. देश के 40 फीसदी सांसदों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले, कांग्रेस के 26 तो भाजपा के कितने? यहां जानें

देश के 40 फीसदी सांसदों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले, कांग्रेस के 26 तो भाजपा के कितने? यहां जानें

एडीआर ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि लोकसभा और राज्यसभा के इन 40 फीसदी सांसदों में से 25 फीसदी पर गंभीर आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।

Written By: Subhash Kumar
Published : Sep 13, 2023 9:28 IST, Updated : Sep 13, 2023 9:28 IST
Representative Image
Image Source : ANI सांकेतिक फोटो।

भारत के संसद में बैठे सदस्यों के आपराधिक रिकॉर्ड को लेकर एडीआर ने अपनी रिपोर्ट जारी की है। आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि देश के 40 फीसदी सांसदों पर किसी न किसी तरह का आपराधिक मुकदमा चल रहा है। इनमें से 25 फीसदी पर तो हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण और महिलाओं के खिलाफ गंभीर अपराध का मामला भी दर्ज है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से...

कांग्रेसे के 26 सांसदों पर गंभीर केस

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और नेशनल इलेक्शन वॉच (एनईडब्ल्यू) ने लोकसभा और राज्यसभा की 776 सीटों में से 763 मौजूदा सांसदों के स्व-शपथ पत्रों का विश्लेषण किया है। जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा के 398 सांसदों में से 98 सांसदों पर आपराधिक केस दर्ज हैं। कांग्रेस के 81 में से 26, तृणमूल के 36 में से 7, राजद के 6 में से 3, माकपा के 8 में से, YSR कांग्रेस के 31 में से 11, आम आदमी पार्टी के 11 में से एक और एनसीपी के 8 में से 2 सांसदों ने अपने ऊपर लगे गंभीर आपराधिक मामलों की घोषणा की है।

इन पर हैं आपराधिक मामले
एडीआर की रिपोर्ट में बताया गया है कि भाजपा के 385 में से 139, कांग्रेस के 81 में से 43, तृणमूल के 36 में से 14, राजद के 6 में से 5, माकपा के 8 में से 6, आम आदमी पार्टी के 11 में से 3, YSR के 31 में से 13 और एनसीपी के 8 में से 3 सांसदों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले होने की बात स्वीकारी है। इसके मुताबिक, 763 मौजूदा सांसदों में कुल 40 फीसदी यानी की 306 सांसदों ने अपने ऊपर लगे आपराधिक मुकदमों की जानकारी दी है। 11 मौजूदा सांसदों ने हत्या, 32 सांसदों ने हत्या के प्रयास और 21 सांसदों ने महिलाओं के खिलाफ अपराध से जुड़े आपराधिक मामलों की घोषणा की है। 

ये हैं सबसे अमीर सांसदों वाला राज्य
एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, प्रति सांसद उच्चतम औसत संपत्ति वाला राज्य तेलंगाना है। यहां के सांसदों की औसत संपत्ति 262.26 करोड़ रुपये है। इसके बाद आंध्र प्रदेश की प्रति सांसद औसत संपत्ति 150.76 करोड़ रुपये है। तीसरे पर पंजाब (88.94 करोड़ रुपये ) है। सांसदों की सबसे कम औसत संपत्ति वाला राज्य लक्षद्वीप (9.38 लाख रुपये) है। इसके बाद त्रिपुरा (1.09 करोड़ रुपये), मणिपुर (1.12 करोड़ रुपये) का नंबर है।

ये भी पढ़ें- आज शरद पवार के घर होगी I.N.D.I.A के समन्वय समिति की बैठक, सीट शेयरिंग समेत इन खास मुद्दों पर चर्चा संभव

ये भी पढे़ं- अशोक गहलोत से नाराज कांग्रेस MLA ने मुंडवाया अपना सिर, CM को भेंट करेंगे बाल

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement