नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया। पीएम मोदी ने कहा कि देश को लूटनेवालों को मोदी डराकर रहेगा और जिन्होंने लूटा है उन्हें डरना ही होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने जब इशारों में दोबारा सत्ता में आने की बात कही तो लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीच में टोकते हुए कहा कि यह आपका अहंकार बोल रहा है, इसपर पलटवार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अहंकार नहीं ये मेरा समर्पण बोल रहा है, अहंकार तो आपका बोलता है कि आप 400 से 40 पर आ गए और ये हमारा समर्पण है कि हम 2 से 282 तक पहुंच गए।
पीएम मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस शासनकाल के सत्ताभोग के 55 साल और हमारे सेवाभाव के 55 महीने हैं।’’ प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आप इतनी तैयारी करो कि 2023 में फिर से अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़े। उन्होंने कहा कि हमारे पास समर्पण भाव है इसलिये दो सीटों से यहां तक पहुंच गए और अभिमान के कारण आप (कांग्रेस) 44 रह गए।
पीएम मोदी ने सरकार के खिलाफ लगाये गये विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुये कहा कि यह चुनावी वर्ष है, इसलिये हर किसी की कुछ न कुछ बोलने की मजबूरी भी है। उन्होंने कहा ‘‘यह सही है कि यहां से हमें जनता के बीच जाकर अपने काम का हिसाब देना होता है। मैं आप सभी को चुनावी मैदान में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिये शुभकामनायें देता हूं।’’
प्रधानमंत्री ने आगामी लोकसभा चुनाव में नयी पीढ़ी, खासकर पहली बार मतदाता बनने जा रहे युवा मतदाताओं की अहम भूमिका का जिक्र करते हुये कहा कि इस चुनाव में युवा पीढ़ी राष्ट्र को नयी दिशा देने में मददगार साबित होगी। (इनपुट-भाषा)