यात्रा भत्ता
राज्यसभा सांसदों को ट्रेन से हर महीने के आधार पर एक फ्री नॉन-ट्रांसफेयरेबल फर्स्ट क्लास एसी और एक सेकेंड क्लास का किराया भी मिलता है। वहीं हवाई यात्रा के लिए उन्हें टिकट राशि का महज 25 प्रतिशत ही भुगतान करना होता है। सड़क से यात्रा करने पर उन्हें 34 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से भत्ता मिलता है।
यात्रा के दौरान सुविधाएं
हवाई यात्रा के दौरान कई सुविधाएं सरकार की ओर से मिलती है। हर साल वह पति या पत्नी या किसी रिश्तेदार के साथ 34 हवाई यात्रा बिल्कुल फ्री कर सकते हैं। इसके अलावा उनका कोई भी रिश्तेदार अकेले साल में आठ बार मुफ्त हवाई सफर कर सकता है।
टेलीफोन की सुविधाएं
हर सदस्य को दो फोन रखने का अधिकार है। इनमें से एक फोन सांसद के घर पर और दूसरा इनके दिल्ली ऑफिस में रखना होता है। इन फोन्स का खर्चा सरकार की ओर से वहन किया जाता है। इन फोन में से हर एक से एक साल में कुल 50,000 लोकल कॉल करने की आजादी है। इसके अलावा हर सदस्य को इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा फ्री में मिलता है।
अन्य सुविधाएं
हर साल सदस्यों को 4000 किलोलीटर पानी और 50,000 यूनिट बिजली सप्लाई फ्री दी जाती है। ये सुविधा इनके सरकारी निवास या निजी भवन में मिलती है। राज्यसभा सांसदों को रहने के लिए सरकारी आवास मिलता है। इस जगह का किराया भी सरकार की ओर से मिलने वाले भत्ते के अंतर्गत आता है।
फर्नीचर-पर्दे भी सरकारी खर्चे पर
घर में फर्नीचर से लेकर पर्दे तक का खर्च सरकार वहन करती है। स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं के नाम पर वह सभी सुविधाएं मिलती हैं जो सेंट्रल गर्वनमेंट हेल्थ स्कीम के तहत सेंट्रल सिविल सर्विसेज के क्लास-1 ऑफिसर्स को मिलती है।
ये भी पढ़ें: नौकरीपेशा लोगों के लिए खुशखबरी, सरकार जल्द ही ले सकती है यह बड़ा फैसला