Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. योगी सरकार ने किया रिपोर्ट कार्ड पेश, कहा- 'किसी जाति की नहीं, 22 करोड़ जनता की सेवा के लिए आए हैं'

योगी सरकार ने किया रिपोर्ट कार्ड पेश, कहा- 'किसी जाति की नहीं, 22 करोड़ जनता की सेवा के लिए आए हैं'

उत्‍तरप्रदेश में योगी सरकार के एक साल पूरे होने पर आज विधानसभा में सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने अपनी सरकार के काम काज का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए कहा कि...

Edited by: India TV News Desk
Updated : March 22, 2018 15:11 IST
yogi
yogi

लखनऊ: उत्‍तरप्रदेश में योगी सरकार के एक साल पूरे होने पर आज विधानसभा में सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने अपनी सरकार के काम काज  का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए कहा कि हमारी सरकार विशेष जाति के लिए काम नहीं करती है, हम 22 करोड़ जनता की सेवा करने के लिए आए हैं। हमारी सरकार ने बजट का 97 फीसदी धनराशि खर्च की है।  सीएम योगी ने अपनी सरकार की सफलता गिनाते हुए कहा कि बिजली को लेकर हमारी सरकार ने प्रदेश की जनता से किए गए वादे को पूरा किया है। (राहुल का BJP को पलटवार, 39 भारतीयों से ध्यान हटाने के लिए गढ़ी डाटा लीक की कहानी )

योगी सरकार रिपोर्ट कार्ड की खास बातें :

1. सड़क सुरक्षा पर सरकार ने विशेष बल दिया है और आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उचित उपाय के लिए सरकार कार्य योजना बना रही है।

2. सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में 30 लाख फेक राशन कार्ड पाए गए थे जबकि 37 लाख परिवारों के पास राशन कार्ड ही नहीं था। सरकार ने फेक राशन कार्ड पर लगाम लगाने के साथ ऐसे परिवार जिनके पास राशन कार्ड नहीं था उनको राशन कार्ड देने का काम किया है।

3. बिजली को लेकर किया गया वादा सरकार ने पूरा किया है और 25 हजार परिवारों को फ्री में बिजली कनेक्‍शन देने के साथ जहां बिजली नहीं पहुंच रही है वहां तक बिजली पहुंचाने का टारगेट तय किया है। लोक निर्माण विभाग में हमनें 22 फीसदी बजट बचाया है।

4. प्रदेश में स्‍मार्ट सिटी पर खास तौर पर फोकस किया जा रहा है। प्रदेश में हमारी सरकार ने इंवेस्‍टर सम्‍मेलन भी किया है, पीएम मोदी के न्‍यू इंडिया विजन के लिए भी यह आवश्‍यक है कि उप्र में भी विकास दिखना चाहिए। प्रदेश के युवा को यूपी से पलायन नहीं करना चाहिए इसलिए हमारी सरकार ने निवेश और रोजगार की पॉलिसी बनाई है। सभी सेक्‍टर को फोकस करते हुए हमारी सरकार ने अपनी नीति बनाई है।

5. मुझे इस बात की खुशी है कि उप्र के बारें में लोगों की सोच बदली है और इंवेस्‍टर सम्‍मेलन ने एक संदेश दिया है कि यूपी बदल रहा है। पहले लोग सोचते थे कि यूपी का क्‍या होगा? लेकिन हमारी सरकार ने लोगों की इस सोच का बदलने का काम किया है और सम्‍मेलन में आए बिजनेस जगत के लोगों ने भी माना कि यूपी बदल रहा है। आज बिजनेस जगत में इस बात की चर्चा होती है कि यूपी निवेश के लिए सबसे बेहतर जगह है।

6. सभी निवेश प्रस्‍तान अगर लागू हो जाते हैं तो 33 लाख नए रोजगार का सर्जन होगा हमारे पास जो भी निवेश के ऑफर आए हैं अगर हमारी सरकार इन सभी को बेहतर माहौल देने में कामयाब रहती है और निवेश के सभी प्रस्‍ताव पास हो जाते हैं तो प्रदेश में कम से कम 33 लाख नए रोजगार का सर्जन होगा।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement