नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वच्छ यूपी, स्वस्थ यूपी अभियान के तहत शनिवार को गोरखपुर पहुंचे। यहां उन्होंने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई बच्चों की मौत के लिए पिछली सरकारों को दोषी ठहराया। सीएम योगी ने राहुल गांधी का नाम ना लेते हुए उनपर निशाना साधते हुए कहा, ‘गोरखपुर को पिकनिक स्पॉट न बनाएं’। बता दें कि आज ही राहुल गांधी भी गोरखपुर में बीआरडी हॉस्पिटल का दौरा करने वाले हैं। ये भी पढ़ें: ‘नेहरू नहीं नेताजी सुभाष चंद्र बोस थे देश के पहले प्रधानमंत्री’
सीएम योगी ने गोरखपुर में सबसे पहले अंधियारीबाग दलित बस्ती में ‘स्वच्छ उत्तर प्रदेश, स्वस्थ उत्तर प्रदेश’ का शुभारंभ किया। यहां उन्होंने सड़कों पर झाड़ू भी लगाई। यह अभियान 25 अगस्त तक यूपी के अलग-अलग राज्यों में चलाया जाएगा। लंबे समय से इंसेफ्लाइटिस से जूझ रहे गोरखपुर में इस अभियान की शुरुआत करने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधियारीबाग में डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आसपास की गंदगी को दूर कर काफी हद तक बीमारियों से बचा जा सकता है। गंदगी की वजह से इंसेफेलाइटिस फैलता है। इसलिए इंसेफेलाइटिस को रोकने के लिए स्वच्छता जरूरी है। गौरतलब है कि गोरखपुर और निकटवर्ती तराई इलाका जापानी इंसेफेलाइटिस से बहुत प्रभावित है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब से सूबे में हमारी सरकार ने कामकाज संभाला है तब से स्वच्छ यूपी, स्वस्थ यूपी के संकल्प के साथ इस दिशा में काम शुरू किया है। इसके तहत राज्य सरकार के प्रयासों के चलते अब तक हजारों गांव खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने इसमें जनभागीदारी की भी अपील की। उन्होंने कहा इस साल के अंत तक प्रदेश के 30 जिले खुले में शौच से मुक्त हो जाएंगे और अक्टूबर, 2018 तक पूरे उत्तर प्रदेश को खुले में शौच से मुक्त करेंगे। इस अभियान के लिए उन्होंने गांवों में स्वच्छता के लिए 12 हजार रुपये देने की घोषणा भी की।