Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. योगी आदित्यनाथ 'संपर्क फॉर समर्थन' मुहिम के तहत संजय दत्त से मिले

योगी आदित्यनाथ 'संपर्क फॉर समर्थन' मुहिम के तहत संजय दत्त से मिले

मुख्यमंत्री से भेंट के दौरान फिल्म अभिनेता संजय दत्त ने योगी आदित्यनाथ से उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण से लेकर कई अहम मुद्दों पर काफी चर्चा भी की। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के फिल्म निर्माण में सहयोग व योगदान देने की तारीफ भी की।

Reported by: IANS
Published on: June 09, 2018 14:48 IST
Yogi Adityanath meets actor Sanjay Dutt as part of Sampark for Samarthan initiative- India TV Hindi
योगी आदित्यनाथ 'संपर्क फॉर समर्थन' मुहिम के तहत संजय दत्त से मिले

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित कई वरिष्ठ नेता इस समय 'संपर्क फॉर समर्थन' अभियान के तहत मशहूर हस्तियों से मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए समर्थन मांग रहे हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को मशहूर फिल्म अभिनेता संजय दत्त से मुलाकात की।

सूत्रों के मुताबिक, लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस मुलाकात में योगी ने केंद्र सरकार द्वारा चार साल में किए गए विकास कायोर्र् से संबंधित बुकलेट संजय दत्त को सौंपी। इसके बाद दोनों के बीच मोदी सरकार द्वारा किए गए जनउपयोगी कार्यो पर चर्चा भी हुई।

मुख्यमंत्री से भेंट के दौरान फिल्म अभिनेता संजय दत्त ने योगी आदित्यनाथ से उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण से लेकर कई अहम मुद्दों पर काफी चर्चा भी की। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के फिल्म निर्माण में सहयोग व योगदान देने की तारीफ भी की।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में केंद्र सरकार के चार साल पूरे होने पर भाजपा ने 'संपर्क फॉर समर्थन' अभियान शुरू किया है। इसके तहत केंद्र सरकार के जनोपयोगी कार्य के प्रति जनता को जागरूक करने के साथ ही 2019 के लिए उनसे समर्थन भी मांगा जा रहा है। अभिनेता संजय दत्त पिछले चार दिनों से लखनऊ में ही हैं। वह यहां अपनी फिल्म 'प्रस्थानम' की शूटिंग कर रहे हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement