Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. जानिए कौन हैं हार्दिक पटेल, जिसने मचाया गुजरात में ग़दर!

जानिए कौन हैं हार्दिक पटेल, जिसने मचाया गुजरात में ग़दर!

नई दिल्ली: गुजरात में इन दिनों आरक्षण की आग भड़की हुई है जिसका नेतृत्व कर रहा है एक 22 साल का लड़का। इस 22 साल के लड़के ने पूरे गुजरात की राजनीति को हिलाकर रख

India TV News Desk
Updated on: August 26, 2015 10:38 IST
जानिए कौन हैं हार्दिक...- India TV Hindi
जानिए कौन हैं हार्दिक पटेल, जिसने मचाया गुजरात में ग़दर!

नई दिल्ली: गुजरात में इन दिनों आरक्षण की आग भड़की हुई है जिसका नेतृत्व कर रहा है एक 22 साल का लड़का। इस 22 साल के लड़के ने पूरे गुजरात की राजनीति को हिलाकर रख दिया है। इस नौजवान ने गुजरात में अबतक 80 से ज्यादा रैलियां की हैं।

गुजरात में तुफान बनकर आए इस शख्स का नाम है हार्दिक पटेल। 2 महीने पहले तक परिवार, दोस्तों और पड़ोसियों के अलावा शायद ही कोई हार्दिक को जानता हो। 2 महीने के इस वक्त में साधारण कद-काठी के इस युवा ने पाटीदार आरक्षण आंदोलन के झंडे तले जो जनसैलाब इकट्ठा किया है, वह अभूतपूर्व है।

तो अब सवाल यह उठता है कि कौन हैं हार्दिक पटेल और क्या है इनके 'बनने' की कहानी?

अहमदाबाद चंद्रनगर गांव में रहने वाले हार्दिक पटेल कॉमर्स से स्नातक हैं। उनका जन्म 20 जुलाई 1993 को हुआ था। एक मध्यमवर्गीय परिवार में पैदा हुए हार्दिक को भी इस बात का अंदाजा नहीं होगा कि इतनी कम उम्र में वो अपने समाज का नेता बनेगा और एक ऐसे आंदोलन का अगुवा बनेगा जिसने सरकार को हिलाकर रख दिया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement