नई दिल्ली: गुजरात में इन दिनों आरक्षण की आग भड़की हुई है जिसका नेतृत्व कर रहा है एक 22 साल का लड़का। इस 22 साल के लड़के ने पूरे गुजरात की राजनीति को हिलाकर रख दिया है। इस नौजवान ने गुजरात में अबतक 80 से ज्यादा रैलियां की हैं।
गुजरात में तुफान बनकर आए इस शख्स का नाम है हार्दिक पटेल। 2 महीने पहले तक परिवार, दोस्तों और पड़ोसियों के अलावा शायद ही कोई हार्दिक को जानता हो। 2 महीने के इस वक्त में साधारण कद-काठी के इस युवा ने पाटीदार आरक्षण आंदोलन के झंडे तले जो जनसैलाब इकट्ठा किया है, वह अभूतपूर्व है।
तो अब सवाल यह उठता है कि कौन हैं हार्दिक पटेल और क्या है इनके 'बनने' की कहानी?
अहमदाबाद चंद्रनगर गांव में रहने वाले हार्दिक पटेल कॉमर्स से स्नातक हैं। उनका जन्म 20 जुलाई 1993 को हुआ था। एक मध्यमवर्गीय परिवार में पैदा हुए हार्दिक को भी इस बात का अंदाजा नहीं होगा कि इतनी कम उम्र में वो अपने समाज का नेता बनेगा और एक ऐसे आंदोलन का अगुवा बनेगा जिसने सरकार को हिलाकर रख दिया है।