Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. कौन हैं ओवैसी और क्या है AIMIM का इतिहास'

कौन हैं ओवैसी और क्या है AIMIM का इतिहास'

नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में उतरेगी। ओवैसी ने शनिवार को बताया कि उनकी पार्टी केवल सीमांचल (पूर्णिया,

India TV News Desk
Updated : September 14, 2015 15:00 IST
कौन हैं ओवैसी और क्या...
कौन हैं ओवैसी और क्या है AIMIM का इतिहास?

नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में उतरेगी। ओवैसी ने शनिवार को बताया कि उनकी पार्टी केवल सीमांचल (पूर्णिया, सहरसा, किशनगंज, मधेपुरा, कटिहार, अररिया आदि) इलाके में चुनाव लड़ेगी, जिसके बाद से सूबे के सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई है।

सीमांचल ही क्यों?

ओवैसी के बिहार के सीमांचल में चुनावी मैदान में कूदने की वजह को समझना भी यहां काफी जरूरी हो जाता है। दरअसल सीमांचल की कुल आबादी तकरीबन एक करोड़ है और इसमें मुसलमानों की आबादी 40 फीसदी है। अकेले किसनगंज में 69 फीसदी मुसलमान हैं। यह जिला इसलिए भी खास है क्योंकि यहां लंबे समय से अल्पसंख्यक राजनीति फलती-फूलती रही है।

..तो कौन हैं ओवैसी?

आंध्र प्रदेश के हैदराबाद ओल्ड सिटी में करीब 40 सालों से भी ज्यादा वक्त से ओवैसी परिवार का राजनीतिक दबदबा बना हुआ है। सुल्तान सलाउद्दीन ओवैसी द्वारा शुरू की गई मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन पार्टी ने हैदराबाद ओल्ड सिटी को अपना गढ़ बना लिया है। बढ़ती हुई लोकप्रियता के साथ साथ सलाउद्दीन ओवैसी "सलार-ए-मिल्लत" (मुसलमानों के नेता) के नाम से मशहूर हुए।

वर्ष 1984 में वो पहली बार हैदराबाद से लोकसभा के लिए चुने गए, साथ ही विधानसभा में भी उनकी पार्टी के सदस्यों की संख्या बढ़ती गई, हालांकि कई बार इस पार्टी पर एक सांप्रदायिक दल होने के आरोप लगे, लेकिन आंध्रप्रदेश की बड़ी राजनैतिक पार्टियां कांग्रेस और तेलुगुदेसम दोनों ने अलग अलग समय पर उससे गठबंधन बनाए रखा।

सलाउद्दीन ओवैसी की राजनीतिक विरासत को उनके दो बेटे असदउद्दीन और अकबरूद्दीन ओवैसी बखूबी संभाल रहे हैं। दोनों भाई अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए मुसलमानों का मसीहा बनने की कोशिश करते दिखते हैं।

असदउद्दीन ओवैसी सांसद हैं और अकबरूद्दीन ओवैसी विधायक हैं। अकबरूद्दीन को ओल्ड सिटी का बाहुबली माना जाता है। अकबरूद्दीन ओवैसी के पिता सलाउद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद ओल्ड सिटी में पत्तार्गुत्टी से चुनाव लड़ा था और बाद में हमेशा ओल्ड सीटी से चुनाव लड़ते और जीतते रहे।  

अगली स्लाइड में AIMIM का इतिहास........

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement