Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. मुलायम ने कहा, भाजपा अच्छा काम करती है, तो तारीफ करता हूं

मुलायम ने कहा, भाजपा अच्छा काम करती है, तो तारीफ करता हूं

सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर से भाजपा की तारीफ करते हुए कहा है कि भाषा, सीमा और देशभक्ति जैसे विषयों पर उनकी पार्टी और भाजपा के विचार एक जैसे हैं। उन्‍होंने

Ruchi Kumar
Updated : October 12, 2015 18:18 IST
IndiaTV Hindi
"भाजपा अच्छा काम करती है, तो तारीफ करता हूं"

सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर से भाजपा की तारीफ करते हुए कहा है कि भाषा, सीमा और देशभक्ति जैसे विषयों पर उनकी पार्टी और भाजपा के विचार एक जैसे हैं। उन्‍होंने बिहार की चर्चा करते हुए कहा कि मैं वहां कल गया था औऱ माहौल भाजपा के पक्ष में लग रहा था। हम चाहते हैं कि बिहार में बदलाव हो।

दीनदयाल और लोहिया के साथ आने की बात याद दिलाई

मुलायम ने कहा कि सीमा पर असुरक्षा, करप्शन और महंगाई के मुद्दे पर दीनदयाल और लोहिया साथ आये थे। लोहिया पर जनसंघ की मदद का आरोप भी लगाया गया। लोहिया ने कहा देशभक्ति, भाषा और महंगाई के मुद्दे पर जनसंघ और हमारे विचार एक जैसे हैं। सरकारी भाषा देशी हो, इसके भी दोनों प्रबल समर्थक थे।

भाजपा ठीक काम करती है तो सराहना करता हूं

उन्‍होंने भाजपा का जिक्र करते हुए कहा कि संसद में भी मैंने बीजेपी का आह्वान किया। जब भी बीजेपी ठीक काम करती है, मैं उसकी सराहना करता हू, लेकिन ग़लत काम की हमेशा आलोचना करता आया हूं।

एकता से ही देश का भला होगा

बनारस की घटना और दादरी की घटना हुई, पर मैने देखा की मुसलमान की शादी मे हिंदू उमड़ पड़े। ये हमारी नीति है। मैने लोगों को वहां के हालात ठीक रखने को कहा। जब ऐसा होगा, लोगों में एकता होगी, तभी देश का भी भला होगा।

तब भाजपा और समाजवादी जेपी के दवाब में हुए थे एक

मुलायम सिंह ने कहा, “मैंने दीनदयाल जी को इमर्जेंसी के दौरान जेल में पढ़ा था। आपातकाल का भी सबने मिल कर विरोध किया था। बीजेपी-समाजवादी जयप्रकाश जी के दबाव में एक हुए थे। ऐसी तानाशाही थी कि एक-दूसरे की तस्वीर भी नही देख पाये। मिल कर लड़े तो  कोलकाता से चंडीगढ़ तक कांग्रेस साफ़ हो गई। बाद में मतभेद हुए, तो कांग्रेस फिर सत्ता में आ गई।”

जैसा काम यूपी में हो रहा है, वैसा कहीं नहीं

यूपी की सपा सरकार के कामकाज की तारीफ करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि जैसे काम यूपी में हो रहे हैं, वैसे देश में कही नहीं हो रहे। मैं चैलेंज करता हूं। बीजेपी के एक बड़े नेता को निमंत्रण देने गया, तो उन्होंने कहा लखनऊ, आगरा की सड़क ऐतिहासिक होगी। एक ओर समाजवादी विचारधारा, जिसे पिछले दो-तीन माह से जनता से महसूस कर रही है। राजनीति मतलब राज्य चलाने की नीति। दादरी के मुद्दे पर मेरे पीएम से मिलने के बयान के बाद गृहमंत्री और राष्ट्रपति जी के बयान आ गए। आज भी दलों मे ऐसे नेता हैं, जो सही बात कहते हैं। बड़े दिल का बड़ा आदमी होता है। देश में बदलाव धीरे-धीरे हो रहा है। देखिये नोएडा मे हिंदू लोग मुसलमान की शादी में उमड़ पड़े। आज माहौल बदल रहा है। सभी इन मुद्दों पर चर्चा की जा रही है। सभी दल देश के विकास के बारे में सोच रहे हैं। महिलाओं को लेकर भी विचार हो रहा है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement