नई दिल्ली: पूर्व IPL चीफ ललित मोदी की मदद करने के इल्जाम पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तीन हफ्ते के इंतजार के बाद आज लोकसभा में बयान दिया। हालांकि जिस वक्त सुषमा ने बयान दिया उस वक्त कांग्रेस का कोई सदस्य सदन में मौजूद नहीं था। सुषमा स्वराज ने कहा कि उन्होंने ललित मोदी को ट्रेवल डाक्यूमेंट देने के लिए ब्रिटिश गवर्मेंट से न सिफारिश की और न ही अनुरोध किया। उन्होंने ब्रिटिश सरकार को सिर्फ एक मौखिक संदेश भिजवाया था क्योंकि ललित मोदी की पत्नी कैंसर की मरीज हैं।
इलाज के वक्त पति की मौजूदगी उन्हें सहारा देती इसलिए उन्होंने मानवीय आधार पर कैंसर की बीमारी से जूझ रही ललित मोदी की पत्नी की मदद की थी। सुषमा स्वराज ने सोनिया गांधी से सवाल पूछते हुए कहा कि अगर वो मेरी जगह होतीं तो क्या करतीं। अगर ये गुनाह है, तो ये गुनाह उन्होंने किया है इस गुनाह की सदन जो भी सजा दे वो उसे भुगतने को तैयार हैं।
कांग्रेस ने किया पलटवार कहा सुषमा स्वराज भावुकता की आड़ में बचने की कोशिश कर रही हैं-
लेकिन कांग्रेस ने सुषमा स्वराज की सफाई को खारिज कर दिया।आनंद शर्मा ने कहा कि सुषमा स्वराज भावुकता की आड़ में बचने की कोशिश कर रही हैं। अगर सुषमा स्वराज ने मानवीय आधार पर ललित मोदी की पत्नी की मदद की तो उन्होंने इसकी जानकारी अपने मंत्रालय के अफसरों को क्यों नहीं दी। विदेश सचिव से इस पर राय क्यों नहीं ली। मदद करने के लिए कानूनी और ऑफिशियल तौर-तरीके का इस्तेमाल क्यों नहीं किया।
सुषमा स्वराज के बयान में इसका भी जबाव था। उन्होंने रामचरितमानस की चौपाई सुनाई कहा उनके ग्रह नक्षत्र ठीक नहीं चल रहे इसलिए वो अपयश की भागी बनीं लेकिन जल्दी ही उनकी ग्रह दशा सुधरेगी।
कांग्रेस का इलजाम सुषमा की मदद के बाद ललित मोदी ने टर्की, थाईलैंड, इटली, दुबई, स्पेन, स्विटजरलैंड, तंजानिया, फ्रांस सहित दर्जनों देशों की सैर की-
कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए ललित मोदी की कुछ तस्वीरें जारी की। इन तस्वीरों में ललित मोदी नियोमी कैंबल और पेरिस हिल्टन जैसी मॉड्ल्स के साथ दिख रहे हैं। कांग्रेस ने कहा कि सुषमा स्वराज ने एक ऐसे शख्स की मदद की जो एक अगस्त 2014 से 13 जून 2015 के बीच विदेशों में एक जगह से दूसरी जगह घूम रहा था। कांग्रेस ने उन जगहों की लिस्ट भी जारी की जहां ललित मोदी इस दौरान गए। कांग्रेस का दावा है कि एक साल के दौरान ललित मोदी ने टर्की, थाईलैंड, इटली, दुबई, स्पेन, स्विटजरलैंड, तंजानिया, फ्रांस सहित दर्जनों देशों की सैर की।