Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. मेरे नाम की जो भी हैसियत है, योगी और मोदी के लिए है : अमर सिंह

मेरे नाम की जो भी हैसियत है, योगी और मोदी के लिए है : अमर सिंह

भाजपा में शामिल होने के बारे में अभी पत्ते नहीं खोल रहे समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता एवं राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने आज कहा कि राजनीति में उनकी जो भी हैसियत है, वह योगी (आदित्यनाथ) और (नरेन्द्र) मोदी के लिए है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 01, 2018 18:37 IST
Amar singh
Amar singh

लखनऊ: भाजपा में शामिल होने के बारे में अभी पत्ते नहीं खोल रहे समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता एवं राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने आज कहा कि राजनीति में उनकी जो भी हैसियत है, वह योगी (आदित्यनाथ) और (नरेन्द्र) मोदी के लिए है। सिंह ने कहा, ''मैं (भाजपा में शामिल होने के लिए) कोई प्रयास नहीं कर रहा हूं। मैं मोदी जी को पसंद करता हूं और उनके समर्थन में खडा हूं । इससे पहले विधानसभा चुनाव के दौरान भी मैंने भाजपा का खुलकर समर्थन किया था लेकिन भाजपा में शामिल नहीं हुआ था। यह मेरे हाथ में नहीं है कि मैं भाजपा में जाऊं या नहीं जाऊं।'' 

सिंह ने ‘पीटीआई भाषा’ से कहा, ''मैं अमर सिंह हूं और मेरे नाम की जो भी हैसियत है, वह योगी और मोदी के लिए है न कि बुआ (बसपा सुप्रीमो मायावती) और बबुआ (सपा मुखिया अखिलेश यादव) के लिए।’’ वह भाजपा में शामिल होने की संभावना के बारे में पूछे गये सवाल का जवाब दे रहे थे। 

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर से कथित बातचीत और आजमगढ से राजभर की पार्टी से चुनाव लडने की संभावना के बारे में पूछने पर सिंह ने कहा, ''मेरी राजभर से ऐसी कोई बात नहीं हुई। मेरा (राज्यसभा सांसद का) चार वर्ष का कार्यकाल रह गया है। मैं किसी एक क्षेत्र से संलग्न नहीं होना चाहता हूं। मैं पूरे उत्तर प्रदेश का भ्रमण करना चाहता हूं और अगर संभव हो तो पूरे देश का।’’ 

सिंह ने टेलीफोन पर दिये इंटरव्यू में कहा, ''मैं कोई बड़ा नेता नहीं हूं लेकिन देश में मेरी कुछ पहचान है। अगर मैं इसका उपयोग कर सकता हूं तो वह मोदी जी के समर्थन में होगा।’’ उन्होंने हाल ही में प्रदेश के राजनीतिक हलकों में उस समय सुगबुगाहट पैदा कर दी, जब वह ‘ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी’ में शामिल हुए और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के नामचीन उद्योगपतियों के बीच अमर सिंह के नाम का उल्लेख किया। सेरेमनी के ही दिन शाम को सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाये जाने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे। 

अमर सिंह 23 जुलाई को योगी से मिले थे। उसके बाद राजनीतिक हलकों में अटकलें लगायी जाने लगीं कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बैठक की पुष्टि की लेकिन तत्काल यह पता नहीं चल सका कि बैठक में बात क्या हुई।सिंह ने हाल ही में कहा था, ‘‘भाजपा बडी राजनीतिक पार्टी है। मैं यह नहीं कहूंगा कि मौका मिलने पर मैं भाजपा में शामिल नहीं होउंगा लेकिन मुझे मौका कौन दे रहा है। मैंने कोई आग्रह भी नहीं किया है ।'' 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail