Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. पश्चिम बंगाल: बीजेपी ने कहा- पूरी ताकत से लड़ेंगे पंचायत चुनाव, TMC ने हमला किया तो...

पश्चिम बंगाल: बीजेपी ने कहा- पूरी ताकत से लड़ेंगे पंचायत चुनाव, TMC ने हमला किया तो...

पश्चिम बंगाल में होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस में घमासान छिड़ा हुआ है...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 09, 2018 19:25 IST
Dilip Ghosh and Mamata Banerjee | Facebook/PTI
Dilip Ghosh and Mamata Banerjee | Facebook/PTI

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस में घमासान छिड़ा हुआ है। बीजेपी ने सोमवार को कहा कि अगर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता पंचायत चुनाव में हमारे उम्मीदवारों पर हमले करते हैं तो उनके अंदाज में ही जवाब दिया जाएगा। पंचायत चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि उनकी पार्टी पूरी ताकत के साथ पंचायत चुनाव लड़ेगी।

उन्होंने कहा, ‘अगर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता चुनाव के दिन हिंसा करने की कोशिश करते हैं तो इसका उन्हीं के अंदाज में जवाब दिया जाएगा। अगर वे हम पर बम और पिस्तौल से हमले करते हैं तो हम मिठाइयों की प्लेट से उनका अभिनंदन नहीं करेंगे। हमने इसके लिए कड़ी मेहनत की कि हमारे उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकें। अब यह स्पष्ट है कि पंचायत चुनावों में केंद्रीय बलों की तैनाती नहीं होगी। हमें सारी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार रहना होगा। हम आखिर तक लड़ेंगे।’

सुप्रीम कोर्ट ने पंचायत चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि बढ़ाने से इनकार किया और कहा कि वह चुनाव की प्रक्रिया में दखल नहीं देगा। बीजेपी ने आरोप लगाया था कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस व्यापक पैमाने पर चुनावी हिंसा में लिप्त है और आगामी पंचायत चुनाव के लिए विपक्ष के उम्मीदवारों को पर्चा दाखिल नहीं करने दे रही है। राज्य में पंचायत चुनाव 1, 3 और 5 मई को होने हैं। वोटों की गिनती 8 मई को होगी। पंचायत चुनावों से पहले प्रदेश में बड़े पैमाने पर हिंसा की खबरें आई थीं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement