![West Bengal govt replied that the govt officials are busy with election duty and review meeting for](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने चक्रवाती तूफान फनि को लेकर राजनिति की है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के तामलुक में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा ''स्पीडब्रेकर दीदी ने चक्रवाती तूफान फनि पर भी राजनीति करने की कोशिश की, मैनें उनसे संपर्क साधने की कोशिश की लेकिन उन्होंने अपने घमंड की वजह से बात करने से इंकार कर दिया, मैने फिर कोशिश की लेकिन उन्होंने संपर्क नहीं किया।''
चक्रवाती तूफान फनि से ओडिशा और पश्चिम बंगाल में हुई तबाही की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल सरकार के साथ बैठक करना चाहते थे लेकिन राज्य सरकार ने इससे इनकार कर दिया है, प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
वहीं, एक हालिया घटना का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'दीदी इतनी बौखला गई हैं कि अब उन्हें भगवान की बात करना भी खटक रहा है। हालत तो ये है कि जय श्रीराम कहने वालों को दीदी गिरफ्तार करवा कर जेल भिजवा रही हैं।'
प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नो ओडिशा में चक्रवाती तूफान फनि की वजह से हुई तबाही की राज्य सरकार के साथ समीक्षा की और इसी तरह की समीक्षा पश्चिम बंगाल सरकार के साथ की जानी थी लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार ने चुनाव प्रक्रिया में अधिकारियों की व्यस्तता का हवाला देते हुए इससे इनकार कर दिया।
प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार की तरफ से राज्य सरकारों को पहले ही समीक्षा बैठक के लिए सुचित कर दिया गया था, लेकिन अब पश्चिम बंगाल सरकार ने बैठक से मना कर दिया है। हालांकि प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को ओडिशा सरकार के साथ तूफान से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए समीक्षा बैठक की है।