कोलकाता: पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के मुखिया अमित शाह की प्रस्तावित रथ यात्रा पर सरकार ने ब्रेक लगा दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पश्चिम बंगाल सरकार ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की कूचबिहार से प्रस्तावित ‘रथ यात्रा’ को अनुमति देने से यह कहते हुए इंकार कर दिया है कि इससे सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो सकता है। राज्य के महाधिवक्ता ने गुरुवार को कलकत्ता हाई कोर्ट को यह जानकारी दी। आपको बता दें कि सूबे में भाजपा का जनाधार बढ़ाने के लिए शाह लगातार यहां का दौरा करते रहे हैं।
किशोर दत्ता ने अदालत को बताया कि कूचबिहार के पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार से भाजपा अध्यक्ष की प्रस्तावित रथ यात्रा को अनुमति देने से इंकार कर दिया है। राज्य ने कहा है कि इस यात्रा से सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो सकता है। इस पर न्यायाधीश ने पूछा कि अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? जवाब में भाजपा के वकील अनिंद्य मित्रा ने कहा कि कानून और व्यवस्था को बनाये रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है।
अनुमति से इंकार का विरोध करने वाले भाजपा के पूरक हलफनामे का विरोध करते हुये महाधिवक्ता ने कहा कि या तो एक नई याचिका दायर की जा सकती है या इसी याचिका में संशोधन किया जा सकता है। आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों में भाजपा इस राज्य में तेजी से उभरी है और 2019 के लोकसभा चुनावों को लेकर पार्टी को यहां से काफी उम्मीदें हैं। अमित शाह कई बार दावा कर चुके हैं कि पार्टी 2019 के लोकसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल में 20 से ज्यादा सीटें जीतेगी।