Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. गंदगी हम करें और सफाई सरकार पर छोड़ें, यह ठीक नहीं: मोहन भागवत

गंदगी हम करें और सफाई सरकार पर छोड़ें, यह ठीक नहीं: मोहन भागवत

मथुरा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत ने प्रधानमंत्री के स्वच्ता अभियान को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि सफाई के लिए हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए और उसे केवल सरकार पर

Bhasha
Updated : June 13, 2015 14:36 IST
गंदगी हम करें और सफाई...
गंदगी हम करें और सफाई सरकार पर ना छोड़ें: मोहन भागवत

मथुरा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत ने प्रधानमंत्री के स्वच्ता अभियान को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि सफाई के लिए हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए और उसे केवल सरकार पर नहीं छोड़ देना चाहिए। 

उत्तर प्रदेश के मथुरा में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में भागवत ब्रज, मेरठ एवं उत्तराखण्ड प्रांतों के तकरीबन साढे़ तीन सौ स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित कर रहे थे। 

उन्होंने स्वच्ता की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि गंदगी हम करें और सफाई की जिम्मेदारी सरकार पर डालें, यह ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले हम भगवान के भरोसे रहते थे, लेकिन अब सरकार के भरोसे रहते हैं। 

भागवत ने कहा कि यह प्रवृत्ति ठीक नहीं, अब इसे त्याग कर खुद आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले लोग हर काम भगवान पर छोड़ देते थे लेकिन अब यह जिम्मेदारी सरकार पर छोड़ने लगे हैं। वे हर समस्या का निदान सरकार से ही चाहते हैं। 

उन्होंने महात्मा गांधी और नेताजी सुभाषचंद्र बोस का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर इन महापुरुषों ने आगे बढ़कर समाज को अंग्रेजों से आजादी दिलाने के लिए तैयार न किया होता तो हम आज स्वतंत्र देश में सांस नहीं ले रहे होते। संघ प्रमुख ने विद्यालय में बने विशाल सभागार का लोकार्पण भी किया। 

इस मौके पर केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री डा. महेश शर्मा, मानव संसाधन राज्यमंत्री डा. रामशंकर कठेरिया, सांसद चौधरी बाबूलाल मौजूद थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement