नई दिल्ली: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार गायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बावजूद गोरक्षकों की हिंसा के खिलाफ है। रुपाणी ने न्यूज चैनल इंडिया टीवी द्वारा आयोजित चुनाव मंच कार्यक्रम में कहा, "हम उन लोगों का समर्थन नहीं करते जो गोरक्षा के नाम पर हिंसा फैलाते हैं। इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।"
उन्होंने कहा, "साथ ही, सरकार गायों की सुरक्षा भी सुनिश्चित कर रही है। इसके लिए हमारे पास कानून है, जोकि देश में सबसे सख्त है। इसमें आजीवन कारावास का भी प्रावधान है।"
राज्य में दलितों पर हो रहे हमलों पर रुपाणी ने कहा, "यह गलत है। मामले तुंरत दायर किए जा रहे हैं और जल्दी कार्रवाई की जा रही है। दलितों की रक्षा हमारी जिम्मेदारी है। हम गुजरात में दलितों की सुरक्षा और समृद्धि को सुनिश्चित कर रहे हैं। इसलिए वे (दलित) भाजपा का समर्थन करते हैं।"
रुपाणी ने कहा कि उनकी सरकार ने पाटीदारों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा, "हमने अबतक 300 मामलों को वापस लिया है।"