Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. श्रीनगर: कड़ी सुरक्षा के बीच लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू

श्रीनगर: कड़ी सुरक्षा के बीच लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू

कश्मीर की प्रतिष्ठित श्रीनगर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आज कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया। मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया और शाम पांच बजे तक चलेगा।

India TV News Desk
Published on: April 09, 2017 8:48 IST
Voting for the by election in the Lok Sabha seat in kashmir- India TV Hindi
Voting for the by election in the Lok Sabha seat in kashmir

श्रीनगर: कश्मीर की प्रतिष्ठित श्रीनगर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आज कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया। इस सीट पर नेश्नल कॉन्फ्रेन्स के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला सहित नौ उम्मीदवार मैदान में हैं। करीब 12.61 लाख मतदाताओं के लिए 1,500 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया और शाम पांच बजे तक चलेगा।

विभिन्न उग्रवादी गुटों तथा हुर्रियत कॉन्फ्रेन्स सहित अलगाववादी समूहों की धमकी के मद्देनजर सभी मतदान केंद्रों को या तो संवेदनशील या अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है। श्रीनगर लोकसभा सीट पीडीपी के नेता तारिक हमीद कारा के इस्तीफे के कारण रिक्त हुई थी। कारा ने पिछले साल आठ जुलाई को सुरक्षा बलों के हाथों हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद उत्पन्न अशांति के दौरान लोगों पर ज्यादतियों के विरोध में अपनी पार्टी और लोकसभा से इस्तीफा दे दिया था। फारूक अब्दुल्ला अपनी पार्टी नेश्नल कॉन्फ्रेन्स और कांग्रेस दोनों के संयुक्त उम्मीदवार हैं। उनका मुकाबला सत्ताधारी पीडीपी के प्रत्याशी नजीर अहमद खान से है।

एक तरह से कहा जा सकता है कि श्रीनगर लोकसभा सीट पर अब्दुल्ला और खान के बीच सीधी टक्कर है। अपने 35 साल से अधिक समय के राजनीतिक करियर में अब्दुल्ला को पहली बार साल 2014 में शिकस्त का सामना करना पड़ा था। उन्हें साल 2014 के आम चुनाव में कारा ने हराया था। उसके बाद कारा कांग्रेस में शामिल हो गए थे। बाद में कारा कांग्रेस छोड़ कर PDP में आ गए। लेकिन फिर उन्होंने पीडीपी से भी इस्तीफा दे दिया। फिलहाल वह उपचुनाव में अब्दुल्ला का समर्थन कर रहे हैं। वर्ष 2014 के चुनाव में श्रीनगर लोकसभा सीट पर 26 फीसदी मतदान हुआ था जबकि वर्ष 2009 के चुनाव में यहां 25.55 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement