कोलकाता: पश्चिम बंगाल के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने आज कहा कि राज्य में आगामी चुनावों में यदि भाजपा ने विपक्षी वोटों का कुछ हिस्सा हासिल किया, तो इससे तृणमूल कांग्रेस को फायदा पहुंचेगा।
उन्होंने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा कि यदि भाजपा को विपक्षी वोटों का कुछ हिस्सा मिलता है तो इससे विपक्षी वोट और ज्यादा बिखरेगा और तृणमूल कांग्रेस को सबसे ज्यादा फायदा पहुंचेगा।
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने राज्य में भाजपा के अपनी पैठ बनाने के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘इससे पहले कांग्रेस और माकपा विपक्षी जानी जाती थीं। यदि भाजपा को वोट का कुछ हिस्सा मिलता है तो उससे हमें फायदा होगा।’’ उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘...भाजपा हमारी लक्ष्मी देवी है।’’
राज्य में उलुबेरिया लोकसभा सीट और नोआपाड़ा विधानसभा सीट पर 29 जनवरी को उपचुनाव होना है। इस साल राज्य में पंचायत चुनाव भी होना है।