Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. वीर दास के समर्थन में आए कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल और शशि थरूर, सिब्बल ने कहा हम 'ढोंगी' हैं

वीर दास के समर्थन में आए कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल और शशि थरूर, सिब्बल ने कहा हम 'ढोंगी' हैं

वीर दास ने सोमवार को यूट्यूब पर ‘आई कम फ्रॉम टू इंडियाज’ शीर्षक से एक वीडियो अपलोड किया था। यह वीडियो वॉशिंगटन डीसी के जॉन एफ कैनेडी सेंटर में उनकी हालिया प्रस्तुति का हिस्सा था।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 17, 2021 14:59 IST
अमेरिका के कैनेडी...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER @THEVIRDAS अमेरिका के कैनेडी सेंटर से निकलते हुए वीर दास 

Highlights

  • शशि थरूर ने वीर दास के स्टैंडअप एक्ट को बेहतरीन बताया है
  • कपिल सिब्बल ने कहा है कि देश में दो भारत बसते हैं
  • कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने वीर दास के स्टैंडअप एक्ट की निंदा की है

नई दिल्ली। कमेडियन वीर दास ने अमेरिका में भारत को लेकर जो टिप्पणी की है उसको लेकर उनके विरुद्ध FIR हो चुकी है लेकिन कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल और शशि थरूर वीर दास के समर्थन में उतर गए हैं। वीर दास ने अमेरिका के केनेडी सेंटर में जो स्टैंडअप एक्ट किया है उसे शशि थरूर ने Brilliant बताया है और कपिल सिब्बल ने कहा है कि भारत में उस स्टैंडअप एक्ट को लेकर हो रहा विरोध बताता है कि हम 'हम असहिष्णु और पाखंडी हैं।' 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने हास्य कलाकार वीर दास की ओर से अमेरिका में दी गई एक प्रस्तुति से संबंधित वीडियो को लेकर छिड़ी बहस के बीच उनका समर्थन करते हुए बुधवार को कहा कि यहां ‘दो भारत’ हैं, लेकिन लोग नहीं चाहते कि कोई इस बारे में दुनिया को बताए, क्योंकि ‘‘हम लोग असहिष्णु और पाखंडी’हैं।’’ 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भी वीर दास का समर्थन किया। उन्होंने वीर दास की प्रस्तुति का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘एक स्टैंड-अप कॉमेडियन, खड़े होने का असली मलतब सिर्फ शारीरिक रूप से नहीं, बल्कि नैतिक रूप से जानता है। वीर दास ने करोड़ों लोगों के लिए छह मिनट में बात रखी। बेहतरीन।’’

हालांकि कांग्रेस नेता और प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने वीर दास को निशाने पर लेते हुए कहा कि कुछ लोगों की बुराइयों को व्यापक रूप देकर, दुनिया के सामने देश के बारे में गलत कहना ठीक नहीं है। सिंघवी ने वीर दास के कदम पर आपत्ति जताते हुए कहा, ‘‘कुछ लोगों की बुराइयों को व्यापक बनाना और दुनिया के सामने पूरे देश के बारे में बुरा कहना ठीक नहीं है। औपनिवेशिक शासन के समय पश्चिमी दुनिया के सामने भारत को सपेरों और लुटरों के देश के तौर पर पेश करने वाले लोग आज भी हैं।’’ 

गौरतलब है कि वीर दास ने सोमवार को यूट्यूब पर ‘आई कम फ्रॉम टू इंडियाज’ शीर्षक से एक वीडियो अपलोड किया था। यह वीडियो वॉशिंगटन डीसी के जॉन एफ कैनेडी सेंटर में उनकी हालिया प्रस्तुति का हिस्सा था। छह मिनट के वीडियो में दास ने देश के कथित दोहरे चरित्र के बारे में बात की और कोविड-19 महामारी, दुष्कर्म की घटनाओं और हास्य कलाकारों के खिलाफ कार्रवाई से लेकर किसान प्रदर्शन जैसे मुद्दों का जिक्र किया। ट्विटर पर इस वीडियो के एक हिस्से की क्लिप साझा की जा रही थी, खास तौर पर उस हिस्से की जिसमें दास ने कहा था, ‘‘मैं एक ऐसे भारत से आता हूं, जहां दिन में स्त्री की पूजा होती है और रात में उनके साथ दुष्कर्म होता है।’’ वीर दास ने मंगलवार को एक बयान जारी कर स्पष्ट किया कि उनका इरादा देश का अपमान करने का नहीं था। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement