Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. ज्योतिरादित्य के त्यागपत्र से हिमाचल कांग्रेस में भी हड़कंप, विक्रमादित्य सिंह ने कहा- पार्टी के लिए असली आत्ममंथन का समय

ज्योतिरादित्य के त्यागपत्र से हिमाचल कांग्रेस में भी हड़कंप, विक्रमादित्य सिंह ने कहा- पार्टी के लिए असली आत्ममंथन का समय

हिमाचल कांग्रेस के युवा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि ज्यादा देर होने से पहले पार्टी को असली आत्ममंथन करना चाहिए कि कहां गलती हुई है

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 10, 2020 15:09 IST
Vikramaditya Singh calls for  real introspection in congress party after Jyotiraditya Scindia Resign- India TV Hindi
Image Source : VIKRAMADITYA TWITTER Vikramaditya Singh calls for  real introspection in congress party after Jyotiraditya Scindia Resignation

शिमला। ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस पार्टी से त्यागपत्र पार्टी के लिए बड़ा संकट बनता हुआ दिख रहा है। अलग-अलग राज्यों में युवा कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के त्यागपत्र को कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ा झटका मान रहे हैं। हिमाचल कांग्रेस के युवा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि ज्यादा देर होने से पहले पार्टी को असली आत्ममंथन करना चाहिए कि कहां गलती हुई है।

अपने ट्वीट संदेश में विक्रमादित्य ने लिखा, समय रहते हमें असली आत्ममंथन करने की जरूरत है कि कहां गलती हुई है, कांग्रेस अध्यक्षा को इसपर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए और कार्यकर्ताओं को भरोसे में लेने के लिए कठोर आत्मविश्वास निर्माण के लिए कदम उठाने चाहिए।’’

विक्रमादित्य सिंह से पहले हरियाणा कांग्रेस के युवा नेता कुलदीप विश्नोई ने भी इसी तरह की बात कही है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के त्यागपत्र वाले ट्वीट के जवाब में कुलदीप विश्नोई ने लिखा, ‘‘कांग्रेस पार्टी के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया का जाना एक बड़ा झटका है, वे पार्टी के अंदर एक मुख्य स्तंभ थे और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को उन्हें मनाने के लिए और प्रयास करने चाहिए थे। उनकी तरह कई देशभर में कई और कर्मठ कांग्रेस नेता हैं जो खुद को पार्टी से निरर्थक, विमुख और कटा हुआ पाते हैं। देश के सबसे पुराने राजनीतिक दल को ऐसे युवा नेताओं को मजबूत करना चाहिए जिनमें कठिन परिश्रम की क्षमता हो और जो जनता को समझते हों।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement