नई दिल्ली: कर्नाटक में कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में भले ही विपक्ष ही एकता देखने को मिली हो लेकिन समारोह के दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भड़की हुई नजर आ रही हैं। दरअसल शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचने के समय उन्हें ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा। वहां का रास्ता ब्लॉक हो गया था ऐसे में ममता बनर्जी को कुछ दूर पैदल चलना पड़ा जिसकी शिकायत उन्होंने जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा से की और मंच पर पहुंचते ही बेंगलुरु की डीजीपी नीलमणि राजू को फटकार लगाई।
डीजीपी नीलामणि राजू के मौके से जाने के बाद उन्होंने राज्य के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और जेडीएस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा से भी इसकी शिकायत की। सूत्रों के मुताबिक, ममता बनर्जी समारोह स्थल तक पैदल जाने की बात से नाराज थी। जिसके बाद उन्होंने डीजीपी को सार्वजनिक रूप से डांटना शुरू कर दिया। हालांकि डीजीपी की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
ममता बनर्जी की फटकार सुनने के बाद सावधान की मुद्रा में खड़ी डीजीपी वहां से चुपचाप चलीं गईं लेकिन ममता का गुस्सा अब भी शांत नहीं हुआ था। जैसे ही ममता बनर्जी मंच पर आगे की ओर बढ़ीं पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा और कुमारस्वामी खुद उनके स्वागत के लिए खड़े थे। ममता ने उन्हें नमस्कार किया और सारी बात उन्हें बताई। ममता वहां भी लगातार गुस्से में बोलती दिखाई दीं। लेकिन देवगौड़ा और कुमारस्वामी उन्हें हाथ जोड़कर शांत रहने की अपील करते रहे।
कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष का शक्ति प्रदर्शन दिखा। शपथ ग्रहण समारोह में 11 दलों के नेता एक साथ नजर आए। मंच पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस पार्टी की ममता बनर्जी, बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती, तेलुगू देशम पार्टी सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू, डीएमके चीफ एमके स्टालिन समेत तमाम दिग्गज मौजूद रहे। ये नजारा आपातकाल के बाद कांग्रेस के खिलाफ जनता पार्टी के साथ आए दलों की याद ताजा करा रहा था।