Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. बीजेपी ने उत्तराखंड में पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते 40 सदस्यों को निष्कासित किया

बीजेपी ने उत्तराखंड में पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते 40 सदस्यों को निष्कासित किया

भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड ने पार्टी के 40 सदस्यों को 'पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त' के लिए निष्कासित कर दिया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 29, 2019 20:55 IST
Uttarakhand BJP expelled 40 members from the party for...- India TV Hindi
Uttarakhand BJP expelled 40 members from the party for indulging in anti party activities

नई दिल्ली: उत्तराखंड में पांच अक्टूबर से होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर बगावत करने वाले 40 पदाधिकारियों को भाजपा ने रविवार को पार्टी विरोधी गतिविधियों का दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया। भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी ने बताया कि जल्द ही इनके निष्कासन की कार्यवाही की जायेगी। 

यहां जारी एक विज्ञप्ति में भंडारी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने जिला स्तर पर गठित समितियों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर पार्टी के समर्थित प्रत्याशी के विरूद्ध नामांकन भरने और पार्टी विरोधी गतिविधियों में प्रथम द्रष्टया संलिप्तता के कारण 40 पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया गया है। शीघ्र ही उनके निष्कासन की कार्यवाही की जायेगी। 

पदमुक्त होने वाले सर्वाधिक 14 पदाधिकारी टिहरी से हैं जबकि नैनीताल से नौ, बागेश्वर से छह, पिथौरागढ से चार, पौडी, उत्तरकाशी और देहरादून से दो—दो तथा अल्मोडा से एक पदाधिकारी को पदमुक्त किया गया है। प्रदेश में पांच, 11 और 16 अक्टूबर को तीन चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement