Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. सीएम योगी आदित्यनाथ और राहुल गांधी आज गोरखपुर दौरे पर

सीएम योगी आदित्यनाथ और राहुल गांधी आज गोरखपुर दौरे पर

भाजपा के क्षेत्रीय प्रवक्ता डॉ. सतेंद्र सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने एक दिवसीय गोरखपुर दौरे के दौरान 'स्वच्छ उत्तर प्रदेश-स्वस्थ उत्तर प्रदेश अभियान' का शुभारंभ करेंगे। यह अभियान 20 से 25 अगस्त तक हर जिले में चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री इसकी शुरुआत

Edited by: India TV News Desk
Published : August 19, 2017 7:59 IST
Yogi-Rahul
Yogi-Rahul

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज गोरखपुर में होंगे। जहां सीएम योगी भाजपा के 'स्वच्छ उत्तर प्रदेश-स्वस्थ उत्तर प्रदेश अभियान' के शुभारंभ करने अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचेंगे। वहीं कांग्रेस युवराज राहुल गांधी शनिवार को बीआरडी मेडिकल कालेज में मौत का शिकार हुए बच्चों के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचेंगे। सीएम योगी आज सुबह 9:30 बजे अधियारीबाग इलाके के रामलीला मैदान में आयोजन स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ करेंगे। ये भी पढ़ें: ‘नेहरू नहीं नेताजी सुभाष चंद्र बोस थे देश के पहले प्रधानमंत्री’

भाजपा के क्षेत्रीय प्रवक्ता डॉ. सतेंद्र सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने एक दिवसीय गोरखपुर दौरे के दौरान 'स्वच्छ उत्तर प्रदेश-स्वस्थ उत्तर प्रदेश अभियान' का शुभारंभ करेंगे। यह अभियान 20 से 25 अगस्त तक हर जिले में चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री इसकी शुरुआत अंधियारी बाग मोहल्ले से करेंगे। योगी गोरखपुर के बाढ़ और इंसेफेलाइटिस प्रभावित इलाकों में भी भ्रमण करेंगे। हाल ही में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 'स्वच्छ उत्तर प्रदेश-स्वस्थ उत्तर प्रदेश अभियान' की घोषणा की थी।

वहीं शनिवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी गोरखपुर दौरे पर होंगे। वह यहां उन बच्चों के घरवालों से मिलेंगे, जिनकी बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद होने से मौत हो गई थी। कांग्रेस उपाध्यक्ष बाघागाढ़ा, मलवा, बसौली खुर्द, बांसगांव, खुटहन, खजनी और जंगल एकाल गांव जाकर मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। राहुल गांधी के इस दौरे में गुलाम नबी आजाद भी मौजूद रहेंगे।

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉक्टर सैयद जमाल के मुताबिक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई बच्चों की मौत के प्रकरण को लेकर ही उनका यह दौरा हो रहा है। राहुल के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। एसपीजी की टीम पहले ही आज गोरखपुर पहुंच गई है और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक और रूट रिहर्सल कर रही है।

बता दें, कि बीते 19 अगस्त को ऑक्सीजन की सप्लाई रुक जाने से बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 36 बच्चों की जान चली गई थी। राहुल गांधी ने गोरखपुर दौरे के दौरान स्थानिय पुलिस की सुरक्षा लेने से भी मना कर दिया है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस उपाध्यक्ष नहीं चाहते कि बाढ़ राहत और बचाव का काम छोड़ कर पुलिस उनके साथ रहे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement