Sunday, February 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. उत्कल एक्सप्रेस हादसा: सोनिया, राहुल और ममता ने घटना पर जताया दुख

उत्कल एक्सप्रेस हादसा: सोनिया, राहुल और ममता ने घटना पर जताया दुख

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना पर हैरानी और दुख जताया।

Edited by: India TV News Desk
Updated : August 20, 2017 9:49 IST
Utkal Express incident Sonia Rahul and Mamta express regret...
Utkal Express incident Sonia Rahul and Mamta express regret over the incident

नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना पर हैरानी और दुख जताया। इस दुर्घटना में कम से कम 21 लोगों की मौत हुई है और कई अन्य घायल हुए हैं। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की और उनके लिये प्रार्थना की। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी हादसे पर दुख जताया। (उत्कल एक्सप्रेस के 14 डिब्बे उप्र में पटरी से उतरे, 21 की मौत, 97 घायल )

उन्होंने कहा, मुजफ्फरनगर में उत्कल एक्सप्रेस के दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में जानकर सकते में हूं। मेरी संवेदना उन परिवारों के प्रति हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। कोलकाता से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ट्रेन हादसे में मरने वालों के प्रति संवेदना प्रकट की और कहा कि यात्रियों की सुरक्षा हमेशा भारतीय रेलवे की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।

ममता ने अपने ट्वीट में कहा, दुर्घटनाओं की वजह से होने वाली मौतों से हम सबको पीड़ा होती है। उन परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करती हूं जिन्होंने अपने प्रियजन को खो दिया है। सुरक्षा हमेशा भारतीय रेलवे की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement