नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने हज सब्सिडी वापस लेने के केंद्र के निर्णय का आज स्वागत किया और कहा कि इससे बचने वाले पैसे का इस्तेमाल गरीब हिंदू लड़कियों की शिक्षा पर किया जाना चाहिए।
विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने निर्णय का स्वागत करते हुए कहा, ‘‘देर आये दुरूस्त आये।’’ उन्होंने कहा कि यह हिंदुओं की समूहिक मांग का परिणाम है।
तोगड़िया ने एक बयान में कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि इस कदम के बाद राम मंदिर निर्माण और गोहत्या रोकने के लिए राष्ट्रीय कानून आएगा।’’
उन्होंने कहा कि हज सब्सिडी वापस लेने से बचने वाले पैसे का इस्तेमाल गरीब हिंदू लड़कियों की शिक्षा पर होना चाहिए।