नई दिल्ली: लोकसभा में आजम खान के विवादित बयान पर भारी हंगामा खड़ा हो गया है। आजम ने चेयर के खिलाफ एक ऐसी टिप्पणी की जिस पर हंगामा हो गया। आजम ने बीजेपी सांसद रमा देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की जिसके बाद स्पीकर ने उनको मर्यादा में रहने की हिदायत दी। वहीं बीजेपी ने आजम खान से माफी की मांग की है।
आजम ने रमा देवी प टिप्पणी करते हुए कहा, ''आप मुझे इतनी अच्छी लगती है कि मेरा मन करता है कि आप की आंखों में आंखे डाले रहूं।''
बता दें कि विवादित बयान के लिए आजम खान ने माफी तो नहीं मांगी लेकिन लोकसभा से वॉकआउट जरूर कर दिया। जाते-जाते आजम खान ये कहते गए कि अपमानित होने से अच्छा है कि वो सदन से चले जाएं।
देखें वीडियो-
आजम खान के बयान पर विवाद हुआ तो उनकी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव उनके बचाव में खड़े हुए और उन्होंने कहा कि आजम खान ने कुछ भी ऐसा नहीं बोला जिससे पीठ की गरिमा को ठेस पहुंचा हो। इस दौरान अखिलेश यादव और बीजेपी के सांसदों के बीच तीखी बहस हो गई।