Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. राम रहीम जैसे ‘भोंदू’ बाबाओं का समर्थन न करें दलित: रामदास अठावले

राम रहीम जैसे ‘भोंदू’ बाबाओं का समर्थन न करें दलित: रामदास अठावले

रामदास अठावले ने रविवार को दलितों से कहा कि वे डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम जैसे स्वयंभू बाबाओं का समर्थन नहीं करें और भीमराव अंबेडकर की विचारधारा का अनुसरण करें...

Reported by: PTI
Published : September 10, 2017 21:35 IST
Ramdas Athawale
Ramdas Athawale | PTI

चंडीगढ़: केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने रविवार को दलितों से कहा कि वे डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम जैसे स्वयंभू बाबाओं का समर्थन नहीं करें और भीमराव अंबेडकर की विचारधारा का अनुसरण करें। अठावले ने राजनीतिक पार्टियों को सलाह दी कि वे हकीकत जानने के बाद राम रहीम जैसे भोंदू बाबाओं के पास न जाएं।

रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया-ए (RPI-A) के नेता अठावले ने कहा, ‘राम रहीम सिंह बेनकाब हो गए, दलितों को उनका समर्थन नहीं करना चाहिए।’ उन्होंने दलितों से अपील की कि वे अंबेडकर की विचारधारा का अनुसरण करें। अठावले ने कहा कि कोई भी किसी पर भी आस्था रख सकता है, लेकिन इसे अधंभक्त नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘उन बाबाओं का समर्थन करना ठीक नहीं है जो गलत रास्ते पर हैं।’ डेरा समर्थकों द्वारा की गई हिंसा पर बोलते हुए अठावले ने कहा कि दोषी ठहराए जाने के बाद लोगों को ऐसे चरित्रहीन बाबा के लिए कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए।

अठावले ने कहा, 'किसी भी राजनीतिक दल को ऐसे भोंदू बाबा के पास नहीं जाना चाहिए। ऐसी परिस्थितियों को देखते हुए पार्टियों को बाबाओं के पास जाने के पहले उनके स्थानों के बारे में सही से जांच-पड़ताल कर लेनी चाहिए।' बलात्कार के 2 मामलों में 50 साल के राम रहीम को पिछले महीने 20 साल जेल की सजा सुनाई गई। राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद भड़की हिंसा में 41 लोग मारे गए थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement