Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. आपकी आदालत में उमा ने कहा: 'मै या तो मरूंगी या गंगा को निर्मल करके रहूंगी'

आपकी आदालत में उमा ने कहा: 'मै या तो मरूंगी या गंगा को निर्मल करके रहूंगी'

नई दिल्ली: आपकी आदालत में इस बार जल संसाधन, नदी विकास और गंगा सफाई मंत्री उमा भारती से जनता के वकील रजत शर्मा द्वारा किये गये सवाल-जवाब में कुछ अहम मुद्दों पर बाते हुई। किये

India TV News Desk
Updated : July 13, 2015 13:09 IST
'मरूंगी या गंगा को...
'मरूंगी या गंगा को निर्मल करके रहूंगी': उमा भारती

नई दिल्ली: आपकी आदालत में इस बार जल संसाधन, नदी विकास और गंगा सफाई मंत्री उमा भारती से जनता के वकील रजत शर्मा द्वारा किये गये सवाल-जवाब में कुछ अहम मुद्दों पर बाते हुई।

किये गए सवाल-जवाब की एक झलक-

रजत शर्मा- के पूछने पर कि वह उमा भारती को चार साल बाद फिर आप की आदालत में बुलाएंगे और गंगा के बारे में सवाल करेंगे

उमा भारती- ने कहा कि आप मुझे जुलाई 2018 को बुलाइये...मैं या तो मरूंगी या गंगा को निर्मल करके रहूंगी।

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उमा भारती ने कहा: "शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व मैं मोदी जी से मिली थी औऱ मैंने गंगा की मांग की थी। यह पोर्टफोलियो पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पास था। तो मैं जो पहले फायरब्रांड हुआ करती थी, अब वाटरब्रांड बन चुकी हूं।"

रजत जी- के पूछने पर कि क्या फिर से मुख्यमंत्री बनने का मन नहीं करता

उमा ने कहा – मोदी जी ने गंगा को निर्मलता सुनिश्चित करने का मांग मुझे सौंपा है। यदि इंद्रदेव स्वयं आकर मुझे अपना सिंहासन भी सौंपे, तो मैं इनकार कर दूंगी। मैं इंद्र देवता से कहूंगी..सॉरी, थैंक यू।

आइये आपको दिखाते हैं आपकी अदालत की पूरी वीडियो जिसमें बाकी सवालों के उमा भारती ने दिए कुछ इंस अंदाज में जवाब-

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement