Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. उद्धव ठाकरे का बयान, नागरिकता संशोधन विधेयक पर स्पष्टता तक समर्थन नहीं करेगी शिवसेना

उद्धव ठाकरे का बयान, नागरिकता संशोधन विधेयक पर स्पष्टता तक समर्थन नहीं करेगी शिवसेना

गौरतलब है कि लोकसभा में शिवसेना ने नागरिकता संशोधन विधेयक के पक्ष में वोट किया था लेकिन अब बिल राज्यसभा में पेश होने जा रहा है और शिवसेना ने अब बिल को समर्थन देने के बदले में नई शर्त रख दी है

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 10, 2019 15:35 IST
Uddhav Thackeray Statement on Citizen Amendment Bill and Shivsena on support- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Uddhav Thackeray Statement on Citizen Amendment Bill and Shivsena on support

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा है कि उनकी पार्टी तबतक नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन नहीं करेगा जबतक इसको लेकर सारी बातें स्पष्ट नहीं हो जाती। उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर नागरिकों में इस बिल की वजह से भय है तो नागरिकों की सारी आशंकाएं दूर की जानी चाहिए, उन्होंने कहा कि बिल का विरोध करने वाले लोग भी हमारे नागरिक हैं और उनके सवालों का जवाब दिया जाना चाहिए। उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनकी पार्टी की तरफ से राज्यसभा में बिल में बदलाव का सुझाव दिया गया है।सोमवार रात को लोकसभा से पास होने के बाद राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक बुधवार को पेश किया जाएगा। 

उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना की भूमिका है, कि जो भी बाहरी लोग देश मे घुसपैठ करके आये हैं उन्हें निकाल दिया जाना चाहिए, और इसीलिये इस बिल पर संसद में शिवसेना  की भूमिका रही। उद्धव ठाकरे ने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक मे राज्य सभा मे आने से पहले थोडी और स्पष्टता होना चाहिए। हालांकि हम कहते है कि एनआरसी हो या दूसरे बिल लोकसभा मे बिलों पर स्पष्टता नहीं है। अल्पसंख्यकों को देश मेँ सुरक्षा का सरकार से ठोस आश्वासन मिला नहीं।

उद्धव ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल मे शिवसेना के सुझावों को बिल मे जोडें अन्यथा राज्य सभा मे इस बिल को हम समर्थन नहीं करेंगे। केंद्र सरकार दूसरे अहम मुद्दों से ध्यान भटकाने मे लगी है। इस बिल को लेकर सरकार राजनीति साध रही है देश के लोगों का ध्यान भटकाने मे लगी है सरकार। 

गौरतलब है कि लोकसभा में शिवसेना ने नागरिकता संशोधन विधेयक के पक्ष में वोट किया था लेकिन अब बिल राज्यसभा में पेश होने जा रहा है और शिवसेना ने अब बिल को समर्थन देने के बदले में नई शर्त रख दी है कि जबतक सरकार बिल को लेकर सारी बातें स्पष्ट नहीं करती तबतक शिवसेना बिल का समर्थन नहीं करेगी। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement