नई दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के दो विधायकों के बीच ट्विटर पर जोरदार बहस देखने को मिल रही है। आम आदमी पार्टी के विधायक सौरव भारद्वाज ने अलका लांबा को कांग्रेस में शामिल होने को लेकर चुनौती दी है। सौरव भारद्वाज ने ट्विटर पर अल्का लांबा को टैग करते हुए लिखा ‘चलो फिर थोड़ा सा हिम्मद दिखाओ, कल चले जाओ कांग्रेस में। है दम?’
इसके जवाब में अल्का लांबा ने लिखा ‘आपको इतनी क्या जल्दी है? क्यों इतने बेचैन हैं? कुछ तो पहले ही जा चुके हैं? कुछ अभी आसानी से जाने वाले नहीं, कोशिश जारी रखिए, आप तो अभी सर्वे कर मुझे जनता से पूछने और मेरे साथ चलने की बात कर रहे थे, 3 अप्रैल 3 बजे जामा मस्जिद गेट नंबर 1 पर इंतजार रहेगा आइयेगा जरूर।‘
अल्का लांबा ने इसके बाद एक और ट्वीट किया जिसमें लिखा ‘ आप सभी का 3 अप्रैल, 3 बजे जामा मस्जिद गेट नंबर 1 पर हमें इंतजार रहेगा। आप पार्टी के बड़े नेता, राष्ट्रीय प्रवक्ता, विधायक सौरव भारद्वाज जी एक लाइव सर्वे में शामिल होने पहुंच रहे हैं। आप सौरव से कन्फर्म कर सकते हैं। मुझे आप सभी का इंतजार रहेगा, अलका लांबा, विधायक चांदनी चौक।‘
गौरतलब है कि अल्का लांबा को लेकर लंबे समय से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं। अल्का लांबा कई बार आम आदमी पार्टी में बगावत के सुर उठा चुकी हैं। अल्का लांबा ने छात्र राजनीति के दौरान 1995 में कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI के प्रत्याशी के तौर पर दिल्ली विश्वविद्यालय में अध्यक्ष का चुनाव जीता था। अल्का लांबा ने आज अपने समर्थकों से जामा मस्जिद के गेट नंबर 1 पर इकट्ठा होने के लिए कहा है, ऐसा माना जा रहा है कि अल्का आज अपनी राजनीतिक पारी को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकती हैं।