हैदराबाद: तेलंगाना राज्य के गठन की चौथी वर्षगांठ पर सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) ने रंगा रेड्डी जिले में जनसभा की। रंगा रेड्डी में टीआरएस की रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा, 'कुछ मीडिया चैनल कह रहे हैं कि केसीआर सरकार को भंग कर देगा। सभी टीआरएस सदस्यों ने मुझे तेलंगाना के भविष्य पर निर्णय लेने का मौका दिया है। जब मैं निर्णय लूंगा तो मैं आपको बता दूंगा।'
उन्होंने सभा में कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स में विधानसभा भंग करने का ऐलान करने की बातें कही जा रही हैं। सीएम ने कहा, "राज्य के भविष्य पर फैसला लेने का जिम्मा मेरे साथियों ने मुझ पर छोड़ा है। मैं इसके लिए खुद को भाग्यशाली मानता हूं। जब भी इस पर फैसला लूंगा तो आपको जरूर बताऊंगा।"
चंद्रशेखर राव ने कहा कि हम भी तमिलनाडु की तरह शक्तिशाली बनेंगे। जिस तरह से वहां के लोग अपने नेताओं के साथ शासन करते हैं, उसी तरह हम भी दिल्ली की सत्ता के सामने नहीं झुकेंगे।