अगरतला: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में अभूतपूर्व जीत हासिल करके भारतीय जनता पार्टी ने तमाम राजनीतिक पंडितों को चौंका दिया था। किसी को गुमान भी नहीं था कि 5 साल पहले राज्य में हाशिए पर रही बीजेपी न सिर्फ इन चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करेगी बल्कि अपने दम पर शानदार बहुमत हासिल कर सरकार भी बना लेगी। विधानसभा चुनावों में जीत के बाद बीजेपी अब जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने में जुट गई है ताकि 2019 के लोकसभा चुनाव में राज्य की दोनों सीटें उसके खाते में आ सकें। पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए बीजेपी के महासचिव अजय जामवाल ने यह जानकारी दी।
बीजेपी प्रवक्ता मृणाल कांति देब ने बताया कि पार्टी संगठन और सरकार के साथ पार्टी के संबंधों को मजबूत बनाने के लिए जामवाल बुधवार को अगरतला आए थे। देब ने बताया कि जामवाल ने त्रिपुरा के मजलिशपुर, खायेरपुर, रामनगर और बिशालगढ़ क्षेत्रों में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ कई बैठकें कीं। खायेरपुर में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘त्रिपुरा में हमें दोनों लोकसभा सीटों पर भारी मतों से जीत सुनिश्चित करना है और यह हमारा अगला लक्ष्य है।’
उन्होंने भाजपा नेताओं और समर्थकों से कहा कि वे 6 अप्रैल को पूरे राज्य में बूथ स्तर पर पार्टी का 38 वां स्थापना दिवस मनाएं। जामवाल ने कहा कि सरकार के कार्यक्रमों को लागू करने में होने वाली अनियमितताओं को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं को अपनी आंखें खुली रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार देश से गरीबी मिटाने और भारत को विकसित देश बनाने की दिशा में काम कर रही है।