Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. तीन तलाक मामले में याचिकाकर्ता इशरत जहां BJP में हुई शामिल

तीन तलाक मामले में याचिकाकर्ता इशरत जहां BJP में हुई शामिल

तीन तलाक मामले में इशरत जहां पांच याचिकाकर्ताओं में से एक थीं। उनके पति ने दुबई से 2014 में फोन पर तीन बार ‘तलाक’ बोलकर उन्हें तलाक दे दिया था...

Reported by: Bhasha
Published : December 31, 2017 23:46 IST
ishrat jahan
ishrat jahan

कोलकाता: तीन तलाक मामले में याचिकाकर्ताओं में से एक इशरत जहां भाजपा में शामिल हो गई हैं। यह जानकारी भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के महासचिव सायंतन बसु ने आज दी।  बसु ने बताया ‘‘इशरत जहां कल हावड़ा स्थित हमारे कार्यालय में भाजपा में शामिल हुईं।’’

सूत्रों ने बताया कि इशरत को भाजपा की हावड़ा इकाई ने कल सम्मानित किया और फिर पार्टी में उन्हें शामिल किया। बसु ने कहा कि उन्हें सम्मानित करने के लिए राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होना बाकी है।

तीन तलाक मामले में इशरत जहां पांच याचिकाकर्ताओं में से एक थीं। उनके पति ने दुबई से 2014 में फोन पर तीन बार ‘तलाक’ बोलकर उन्हें तलाक दे दिया था। उच्चतम न्यायालय ने इस साल 22 अगस्त को तीन तलाक को अमान्य ठहरा दिया था।

इशरत की इस बारे में प्रतिक्रिया जानने के लिये बार-बार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनकी प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement