मुंबई: बांद्रा पूर्व विधानसभा सीट के उपचुनाव में जीत से शिवसेना काफी उत्साहित है। बृहस्पतिवार को शिवसेना ने कांग्रेस उम्मीदवार नारायण राणे पर जोरदार हमला बोला।
इस क्षेत्र में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का आवास मातोश्री है और राणे ने बतौर कांग्रेस उम्मीदवार शिवसेना को उनके घर में चुनौती दी थी। अब विजय हासिल करने के बाद शिवसेना ने कहा कि जो भी ठाकरे के आवास मातोश्री के आंगन (बांद्रा पूर्व विधानसभा क्षेत्र) में घुसने की हिम्मत करेगा उसे दफना दिया जाएगा।
शिवसेना ने कहा है कि अगर राणे तीसरी बार चुनाव लड़ते हैं तो इससे भी ज्यादा अंतर से हारेंगे। शिवसेना के मुखपत्र के संपादकीय में लिखा गया है कि यह चुनाव उन लोगों के लिए सबक है जो मातोश्री में आने की कोशिश करेंगे। उन्हें माफ नहीं किया जाएगा, बल्कि दफन कर दिया जाएगा।
शिवसेना ने कहा है कि यह सीट प्रकाश बाल सावंत के निधन से रिक्त हुई थी। इसलिए उपचुनाव निर्विरोध होना चाहिए था, लेकिन कांग्रेस ने अहंकारी आदमी को चुनाव में उतारकर जनता के सामने खुद को बेनकाब कर लिया है।
नारायण राणे छह महीने पहले कोंकण के कुडाल सीट से विधानसभा चुनाव हार गए थे। बुधवार को जारी बांद्रा पूर्व उपचुनाव के नतीजे में भी राणे की किस्मत दगा दे गई। शिवसेना की तृप्ति सावंत ने उन्हें 19 हजार मतों के अंतर से हरा दिया।