Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. दिल्ली में सीलिंग के खिलाफ आज व्यापारियों का बंद का ऐलान

दिल्ली में सीलिंग के खिलाफ आज व्यापारियों का बंद का ऐलान

दिल्ली में सीलिंग के खिलाफ आज बंद का ऐलान किया गया है. दिल्ली के व्यापारियों और दुकानदारों ने मिलकर बंद का आव्हान किया है.

Written by: India TV News Desk
Updated on: March 28, 2018 13:13 IST
Delhi sealing protest- India TV Hindi
Delhi sealing protest

नई दिल्ली: दिल्ली में सीलिंग के खिलाफ आज बंद का ऐलान किया गया है. दिल्ली के व्यापारियों और दुकानदारों ने मिलकर बंद का आव्हान किया है. आज दिल्ली के ढाई हजार से ज्यादा बाजारों की लाखों दुकानें आज बंद रहेंगी. बंद के ऐलान के साथ-साथ जगह-जगह रैलियां निकाली जाएंग,. धरने प्रदर्शन किए जाएंगे. इसके बाद व्यापारी दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में इकट्ठा होकर अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे.

दिल्ली के व्यापारियों का अलग-अलग ऑर्गेनाइजेशन ने इस बंद और रैली को बुलाया है. कनफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स, चैंबर ऑफ ट्रेड इंडस्ट्री और वर्कर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में बंद और रैली का आह्वान किया गया है. इस महारैली में एक लाख से अधिक व्यापारियों के जुटने का अनुमान लगाया गया है. 

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से दिल्ली में बीते करीब तीन महीने से सीलिंग जारी है और व्यापारी सुप्रीम कोर्ट के आदेश विरोध कर रहे हैं. दिल्ली में बंद और महारैली बुलाकर व्यापारी केंद्र और राज्य सरकार से कानून लाकर सरकार से सीलिंग से राहत दिलाने की मांग कर रहे हैं.

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement