Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. बिहार चुनाव: बड़े चेहरे जो बिगाड़ सकते है चुनावी खेल

बिहार चुनाव: बड़े चेहरे जो बिगाड़ सकते है चुनावी खेल

नई दिल्ली: बिहार में विधानसभा की जोरदार तैयारियां चल रही हैं। हर पार्टी ताबड़तोड़ रैलियों के जरिए जनता जनार्दन को रिझाने की पूरी कोशिश कर रही है। बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका

India TV News Desk
Updated on: October 12, 2015 8:56 IST
बिहार चुनाव में...- India TV Hindi
बिहार चुनाव में दिग्गज नेताओं पर एक नजर

नई दिल्ली: बिहार में विधानसभा की जोरदार तैयारियां चल रही हैं। हर पार्टी ताबड़तोड़ रैलियों के जरिए जनता जनार्दन को रिझाने की पूरी कोशिश कर रही है। बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। पांच चरण में चुनाव होंगे। पहला चुनाव 12 अक्टूबर, पांचवें चरण का चुनाव 5 नवंबर और नतीजे 8 नवंबर को आ जाएंगे। इस बार सीधी लड़ाई महागठबंधन और एनडीए के बीच है। जहां एक ओर मोदी इस पूरे चुनाव में सबसे बड़ा चेहरा बनकर उभरते दिख रहे हैं वहीं दूसरी तरफ लालू-नीतीश और सोनिया की तिकड़ी मोदी के लिए मुश्किल चुनौती बनती दिख रही है।

सपा भी इस महागठबंधन में अपनी जगह बनाने और मोदी को हराने की तैयारी में जोर देने की कोशिश करती दिख रही है। वहीं मांझी जदयू के वोट काटकर अपने साथ हुई ज्यादती का बदला लेने और भाजपा के मिशन बिहार फतह को पूरा करने में अपनी जी-जान झोंकते हुए दिख रहे हैं। कांग्रेस भी इस चुनाव के जरिए थोड़ा बहुत बूस्ट पाने की जुगत में ताकि उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले उसे इतना बल मिल सके कि वो मोदी से सीधा सीधा मुकाबिल होने का साहस जुटा सके।

हम अपनी खबर में आपको बिहार के कुछ बड़े चेहरों के बारे में बताएंगे जिन पर यह बिहार चुनाव काफी हद तक निर्भर है। नीतीश कुमार और लालू प्रसाद भले ही चुनाव में प्रत्यक्ष रूप से हिस्सा न लें लेकिन वो अप्रत्यक्ष रूप से पूरे चुनाव गणित को बदलने में माहिर हैं। जानिए कौन हैं बिहार के बड़े कद्दावर।

अगली स्लाइड में पढ़ें प्रमुख चेहरों के बारे में........

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement