Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Independence Day 2019: ये हैं स्वतंत्रता दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

Independence Day 2019: ये हैं स्वतंत्रता दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में अनुच्छेद 370, तीन तलाक, अर्थव्यवस्था, सेना और देश की बढ़ती जनसंख्या पर बातें की। आइए, जानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातों के बारे में:

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : August 15, 2019 23:28 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Image Source : PTI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली: देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बाद पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री बन गए जिन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर लगातार 6 बार लाल किले से तिरंगा फहराया हो और देश को संबोधित किया हो। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में अनुच्छेद 370, तीन तलाक, अर्थव्यवस्था, सेना और देश की बढ़ती जनसंख्या पर बातें की। आइए, जानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातों के बारे में: 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें:

1: अनुच्छेद 370 और 35A का किया जिक्र

अनुच्छेद 370 का जिक्र कर प्रधानमंत्री ने कहा, 'नई सरकार को 10 हफ्ते भी नहीं हुए, 10 हफ्ते के अंदर 370, 35A का हटना सरदार वल्लभ भाई पटेल के सपनों को पूरा करने में अहम कदम है।'

2: कांग्रेस पर बोला हमला
बगैर नाम लिए कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा, 'अनुच्छेद 370 के पक्ष में कुछ लोग बोलते हैं, उसकी वकालत करते हैं, उनसे देश पूछ रहा है कि अगर यह अनुच्छेद इतना जरूरी था, उसी से भाग्य बदलने वाला था तो 70 सालों से बहुमत होने के बावजूद इसे स्थायी क्यों नहीं किया।'

3: पीने के पानी पर बोले पीएम मोदी
पानी की कमी पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'पीने का पानी नहीं है, माता बहनों को किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। जीवन का बड़ा हिस्सा पानी में खप जाता है, इसको बदलने की योजना बनाई जा रही है। जल जीवन मिशन पर काम करेंगे। संत तिरूवल्लूर ने कहा था कि जब पानी समाप्त हो जाता है तो प्रकृति का काम रुक जाता है, यानी विनाश हो जाता है।'

4: जनसंख्या विस्फोट पर प्रधानमंत्री ने कही बड़ी बात
देश की लगातार बढ़ती जनसंख्या पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'हमारे यहां बेतहाशा जो जनसंख्या विस्फोट हो रहा है, यह जनसंख्या विस्फोट हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए अनेक संकट पैदा करता है। यह बात माननी होगी कि देश में एक जागरूक वर्ग है, जो इस बात को भली भांति समझता है। वह अपने घर में शिशु को जन्म देने से पहले भली भांति सोचता है कि मैं उसके साथ न्याय कर पाऊंगा।'

PM Modi Speech on Independence Day

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें।

5: भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद को पीएम मोदी ने बताया दीमक
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद देश के लिए खतरा है। यह दीमक की तरह देश में घुस गया है। इसे निकालने की कोशिश की जा रही है, लेकिन यह बीमारी अंदर तक है और गहरी है। इसके लिए कई बार कोशिश करनी होगी, यह एक बार में खत्म होनेवाली चीज नहीं है।'

6: इंफ्रास्ट्रक्चर पर प्रधानमंत्री ने दिया बड़ा बयान
देश के इंफ्रास्ट्रक्चर पर बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज देश में 21वीं सदी की आवश्यकता के मुताबिक आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा है। देश के इंफ्रास्ट्रक्चर पर 100 लाख करोड़ रुपए का निवेश करने का फैसला किया गया है। पहले लोग पूछते थे कि पक्की सड़क कब आएगी, आज कोई मिलता है तो कहता है, फोर लेन रोड बनेगा या फिर 6 लेन वाला। सिर्फ पक्की सड़क तक वह सीमित नहीं है। अब लोग ट्रेन के बारे में नहीं बल्कि वंदे भारत ट्रेन के बारे में पूछते हैं।'

7: 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी पर भी बोले पीएम
भारतीय अर्थव्यवस्था पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, '5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था कई लोगों को मुश्किल लग सकती है, मानता हूं चुनौती बड़ी है लेकिन सोचेंगे नहीं तो देश कैसे चलेगा, हम आगे कैसे बढ़ेंगे। हमारा सपना बड़ा होना चाहिए। आजादी के 70 सालों में देश 2 ट्रिलियन इकनॉमी तक पहुंचा। फिर 2014 से 19 तक हम लोग 2 से 3 ट्रिलियन तक पहुंच गए।'

8: आतंकवाद पर पाकिस्तान को घेरा
प्रधानमंत्री मोदी ने पड़ोसी देशों का जिक्र करते हुए उन्हें आतंकवाद से पीड़ित बताया। पीएम ने पाकिस्तान पर परोक्ष रूप से हमला बोलते हुए कहा, 'बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका सब आतंकवाद से जूझ रहे हैं। हम जब आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ते हैं तो इस पूरे भूभाग के लिए लड़ते हैं। चार दिन बाद अफगानिस्तान आजादी का जश्न मनाएगा। यह उसकी आजादी का 100वां साल है। उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। कुछ लोगों ने सिर्फ भारत को ही नहीं, पड़ोस के देशों को आतंकवाद से तबाह करके रखा है। बांग्लादेश, अफगानिस्तान आतंकवाद से जूझ रहा है। श्रीलंका में भी चर्च में निर्दोषों को मार दिया गया।'

9: सेना पर किया बड़ा ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा है कि अब चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का नया पद बनाया जाएगा, जो जल, थल और वायु तीनों ही सेनाओं का चीफ होगा। प्रधानमंत्री मोदी का यह ऐलान भारतीय सेना के इतिहास में एक बेहद ही महत्वपूर्ण कदम है।

10: स्वच्छता और प्लास्टिक के इस्तेमाल पर बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता के महत्व की बात करत हुए कहा, 'साल 2014 में मैंने लाल किले से स्वच्छता पर जोर की बात कही। अब देश खुले में शौच से मुक्त हो रहा है। सभी ने इसके लिए जन आंदोलन किया। देश में अब सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद होना चाहिए। चलिए 2 अक्टूबर से इसकी शुरुआत करें। दुकानदार दुकान के बाहर लिख दें कि हमसे प्लास्टिक की थैली की मांग न करें, कपड़े का थैला लेकर आएं। वर्ना वे खुद ही कपड़े का थैला बेचना शुरू कर दें।'

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रयान 2, स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य तमाम जरूरी मुद्दों पर भी बात की।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement