नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ओबीसी सम्मेलन को संबोधित किया। सम्मेलन में राहुल गांधी ने ओबीसी समुदाय के लोगों से बात की और अपने कुछ अनुभवों को उनसे साझा किया। इस सम्मेलन में देशभर से ओबीसी समुदाय के लोग इकट्ठा हुए। राहुल गांधी ने उनके समुदाय की राजनीतिक और सामाजिक आकांक्षाओं के बारे में जानने के लिए यह सम्मेलन किया। इसके साथ ही उन्होंने समुदाय के बारे में कांग्रेस की नीतियों को भी साझा किया।
तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले इस सम्मेलन के जरिए कांग्रेस ओबीसी मतदाताओं का भरोसा जीतने की कोशिश करने में है। ओबीसी अमूमन कांग्रेस का वोटर नहीं रहा है। यही वजह है कि पार्टी अपने सभी ओबीसी नेताओं को एक साथ जोडकर ब्लॉक स्तर तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। ताकि, ओबीसी मतदाताओं का समर्थन हासिल किया जा सके।बता दें कि राजस्थान में 52 फीसदी ओबीसी है। ऐसे में कांग्रेस की कोशिश है कि ओबीसी समाज को अपने पक्ष में किया जाए। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में पार्टी ओबीसी नेताओं को टिकट बंटवारे में तरजीह देगी।
देखें, तालकटोरा स्टेडियम में राहुल गांधी ने क्या कहा: