नई दिल्ली। असम में नागरिक संशोधन विधेयक को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी के बावजूद तृणमूल कांग्रेस (TMC) इसका विरोध कर रही है। मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने संसद परिसर में प्रधानमंत्री मोदी का मुखौटा पहनकर इस विधेयक का विरोध किया।
TMC सांसदों ने हाथ में पट्टियां ली हुई थी जिनपर हिंदी, बंगाली और अंग्रेजी में लिखा गया था कि बिल के इस्तेमाल से देश के नागरिकों को देश से मत निकालो। TMC के अलावा असम का राजनितिक दल असम गण परिषद (AGP) भी इस विधेयक का विरोध कर रहा है और सोमवार को AGP ने असम की भाजपा सरकार से अपना समर्थन वापस लेने का ऐलान भी किया है।