Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. दक्षिण कश्मीर में मुठभेड़ में तीन उग्रवादी ढेर, लश्कर ए तैयबा से संबंध का शक़

दक्षिण कश्मीर में मुठभेड़ में तीन उग्रवादी ढेर, लश्कर ए तैयबा से संबंध का शक़

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग गांव में सोमवार की शाम सुरक्षा बल के सात मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए।

Written by: India TV News Desk
Published on: July 18, 2017 6:46 IST
Security force, Kashmir- India TV Hindi
Security force, Kashmir

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग गांव में सोमवार की शाम सुरक्षा बल के सात मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। सुरक्षा बल को बुलबुल नौगाव क्षेत्र में उग्रवादियों के छुपे रहने की सूचना मिली थी जिसके बाद सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू कश्मीर पुलिस की एसओजी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों द्वारा बराकपोरा इलाके को घेर लिया गया। इस दौरान उग्रवादियो ने गोलीबारी शुरु कर दी और जवाबी कार्रवाई में तीन उग्रवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। मारे गए सभी आतंकियों का संबंध लश्कर ए तैयबा से होने का शक जताया जा रहा है। 

सूत्रों के मुताबिक मारे गए आतंकियों में एक आतंकी लश्कर का टॉप कमांडर जिबरान है, जबकि दो अन्य आतंकियों की पहचान शौकत लोहार और मुदासिर हजाम के रूप में हुई है। हालांकि अब तक इसपर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। आतंकियों से मुठभेड़ के बाद इलाके में गहन सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement