Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. फारूक अब्दुल्ला ने कहा, हवाई हमले पर सवाल उठाने वालों को राष्ट्र विरोधी कहा जा रहा है

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, हवाई हमले पर सवाल उठाने वालों को राष्ट्र विरोधी कहा जा रहा है

भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के कैंप को तबाह करने के बाद से ही इस मामले पर सियासत जारी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 07, 2019 6:46 IST
Those questioning claims of air strike being dubbed anti national, says Farooq Abdullah | PTI File- India TV Hindi
Those questioning claims of air strike being dubbed anti national, says Farooq Abdullah | PTI File

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के कैंप को तबाह करने के बाद से ही इस मामले पर सियासत जारी है। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने बुधवार को आरोप लगाया कि बालाकोट पर हवाई हमले को लेकर जो लोग सवाल कर रहे हैं, उन्हें राष्ट्र विरोधी करार दिया जा रहा है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने यह भी कहा कि अब वक्त आ गया है कि सत्ता में बैठे लोगों से सवाल किया जाए। साथ ही उन्होंने मीडिया पर भी झूठ परोसने का आरोप लगाया।

नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में अब्दुल्ला ‘सत्ता के भूखे’ ऐसे लोगों पर नाराज़गी जताते हुए भावुक हो गए जो किसी भी हद तक जाने की कोशिश कर रहे हैं तथा और अधिक सत्ता के लिए ‘नफरत’ फैला रहे हैं। अब्दुल्ला ने कहा, ‘सर्जिकल स्ट्राइक। आह शानदार!! हम ने उनका (पाकिस्तान का) विमान मार गिराया और (अगर) आप पूछेंगे कि विमान गिराने का सबूत कहां है या अमित शाह ने 300 लोगों के मारे जाने की जो बात कही है उसका सबूत कहां है, तो आप राष्ट्र विरोधी हैं। आप देश के खिलाफ हैं।’ उन्होंने आरोप लगाया है कि समाचार चैनल निहित स्वार्थों के कारण झूठ परोस रहे हैं। 

अब्दुल्ला ने कहा, ‘आप आसपास क्या देखते हैं? आप ऐसा कुछ उद्घृत करते हैं जो उन्हें स्वीकार्य नहीं हो तो आप राष्ट्र विरोधी और पाकिस्तान समर्थक है। चैनल झूठ परोस रहे हैं। वक्त आ गया है जब आपको सवाल पूछने चाहिए।’ उनका गला तब भर आया जब वह गुरु नानक देव की सऊदी अरब में काबा की यात्रा का जिक्र कर रहे थे। अब्दुल्ला ने कश्मीर की स्थिति पर भी दुख जताया और कहा कि घाटी के युवा ‘भटक गए’ हैं। उन्होंने कहा कि वह उन्हें सामान्य जीवन में वापस लाने के लिए विभिन्न तरीकों के बारे में सोचते हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement