Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. 30 हजार रुपये का पिज्जा खाने वालों को 12,000 की नौकरी दिखाई नहीं देती: गिरिराज सिंह

30 हजार रुपये का पिज्जा खाने वालों को 12,000 की नौकरी दिखाई नहीं देती: गिरिराज सिंह

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री सिंह ने कहा, “मैं उन लोगों को दिखाना चाहता हूं कि एक नौकरी कैसे पैदा की जाती है। जिन लोगों ने गरीबी नहीं देखी...

Edited by: India TV News Desk
Published on: June 27, 2018 15:38 IST
giriraj singh and rahul gandhi- India TV Hindi
giriraj singh and rahul gandhi

अहमदाबाद: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा है कि “जो लोग 30,000 रुपये का पिज्जा खाते हैं, उन्हें 12,000 रुपये की नौकरी दिखाई नहीं पड़ती है।” स्पष्ट तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री सिंह ने कहा, “मैं उन लोगों को दिखाना चाहता हूं कि एक नौकरी कैसे पैदा की जाती है। जिन लोगों ने गरीबी नहीं देखी और इसके बारे में जानने के लिए रात के अंधेरे में कलावती के घर जाते हैं, वह कहते हैं कि रोजगार नहीं है।”

सिंह ने कहा, ‘‘हमने चार करोड़ लोगों को नौकरी दी। यह अलग बात है कि उनमें से 70 प्रतिशत नौकरियां 12,000 रुपये प्रति माह से कम वेतन वाली थीं। जब दुनिया कौशल विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ी तब हमारे पास यह क्षमता मात्र पांच फीसदी थी। यह (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी ही थे जिन्होंने पहली बार कौशल प्रशिक्षण के बारे में कहा।’’ केंद्रीय मंत्री ने यहां कल खादी ग्राम उद्योग आयोग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा ‘‘जो लोग 30,000 रुपये का पिज्जा खाते हैं, उन्हें 12,000 रुपये की नौकरी दिखाई नहीं पड़ती। वे केवल पकोड़ा और जूता बनाने वालों को देख सकते हैं, लेकिन रोजगार नहीं देख सकते। ”

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने साबरमती रिवरफ्रंट पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में स्टील के एक विशाल चरखे का अनावरण किया। सिंह ने दावा किया कि मुद्रा योजना के तहत ऋण देने के साथ ही उनके मंत्रालय ने 10 करोड़ लोगों को रोजगार मुहैया कराया है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर उन्होंने साल 2010 से 2014 के बीच 11 लाख लोगों को उद्यमी बनाया तो हमने 16 लाख लोगों को उद्यमी बनाया है।’’

महात्मा गांधी को लेकर कांग्रेस पर बरसते हुए सिंह ने कहा, ‘‘जो लोग आजादी के बाद सत्ता में आए, उन्होंने राजनीतिक रूप से गांधी का फायदा उठाया लेकिन उनकी नीतियों को दफन कर दिया। मोदी जब सत्ता में आए तो उन्होंने खादी और चरखे को बढ़ावा देने के लिए माहौल तैयार किया।’’ उन्होंने यह भी कहा कि राजग सरकार चरखा और सौर ऊर्जा को सौर चरखा मिशन के तहत लाने के लिए काम कर रही है जिससे पांच करोड़ महिलाओं को रोजगार मिलेगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement