Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. कोविंद को समर्थन के बाद JDU ने कहा, ‘NDA में जाने का प्रश्न ही नहीं उठता’

कोविंद को समर्थन के बाद JDU ने कहा, ‘NDA में जाने का प्रश्न ही नहीं उठता’

रामनाथ कोविंद का राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर समर्थन करने के एक दिन बाद जदयू ने आज स्पष्ट किया उसके राजग में जाने का प्रश्न ही नहीं उठता और वह एकजुट विपक्ष का हिस्सा बना रहेगा। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता के सी त्यागी ने दिल्ली से फोन पर कहा क

Bhasha
Updated : June 22, 2017 17:33 IST
nitish kumar
nitish kumar

पटना: रामनाथ कोविंद का राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर समर्थन करने के एक दिन बाद जदयू ने आज स्पष्ट किया उसके राजग में जाने का प्रश्न ही नहीं उठता और वह एकजुट विपक्ष का हिस्सा बना रहेगा। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता के सी त्यागी ने दिल्ली से फोन पर कहा कि कोविंद जी के समर्थन का मामला अलग है... हम राजग में पुन: वापस नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोविंद ने बिहार का राज्यपाल रहते हुए सकारात्मक भूमिका निभाई और राज्य सरकार के साथ कामकाज में कोई टकराव की स्थिति नहीं उत्पन्न हुई।

त्यागी ने कहा कि कोविंद ने बिहार के राज्यपाल के रूप में दो साल के कार्यकाल के दौरान पद एवं मर्यादा का पालन किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके व्यहार और कार्यशैली से संतुष्ट थे। इसी कारण राष्ट्रपति पद के लिए उनकी उम्मीदवारी का समर्थन किया।

त्यागी ने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार और माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने चार जून को द्रमुक संस्थापक एम करूणानिधि के 94वें जन्मदिन के अवसर पर पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपाल कृष्ण गांधी का नाम विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर सुझााया था, लेकिन राजग ने कोविंद के नाम की घोषणा कर हम सभी को अचंभित कर दिया। बिहार के राज्यपाल के रूप में कोविंद के व्यवहार और कार्यकुशलता के कारण हम उनका समर्थन करने को विवश हुए।

उन्होंने कहा कि कोविंद की उम्मीदवारी का समर्थन किए जाने के बावजूद हम केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को हर मोर्चे पर विफल मानते हैं तथा विवादित मुददे यथा समान नागरिक संहिता, अनुच्छेद 370 और अयोध्या आदि आज भी जदयू और भाजपा के बीच मतभेद है। त्यागी ने कल ही स्पष्ट कर दिया था राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर निर्णय करने को लेकर विपक्षी दलों की आज की बैठक में उनकी पार्टी शामिल नहीं होगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement