नई दिल्ली: हाफिज सईद की रिहाई के बहाने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला किया है। राहुल गांधी ने एक ट्वीट के जरिए कहा, ‘नरेंद्र भाई बात नहीं बनी..आतंक का मास्टरमाइंड आजाद हो गया।‘ राहुल ने ट्वीट में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का भी जिक्र किया है। राहुल ने लिखा है, ‘आतंक का मास्टरमाइंड आजाद हो गया है, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भी लश्कर की फंडिंग को लेकर पाकिस्तानी सेना को क्लीन चिट दे दी है। जाहिर है गले लगाने की पीएम की कूटनीति फेल हो गई है तुरंत और गले लगाने की जरूरत है।’
इससे पहले साणंद में दलितों के हाथों बने एक विशाल तिरंगे को जगह की कमी का हवाला देकर कथित रुप से स्वीकार नहीं करने पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी की आलोचना करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि उनके पास रखने के लिए यदि थोड़ी भी जगह हो तो वह 50000 किलोमीटर लंबा राष्ट्रीय ध्वज ले लेंगे। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रुपानी के दिल में दलितों, किसानों और गरीबों के लिए नहीं बल्कि केवल कुछ उद्योगपतियों के लिए जगह है।
राहुल गांधी यहां व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान दलित शक्ति केंद्र (डीएसके) में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। वहां उन्होंने 125 फुट लंबा और 83.3 चौड़ा तथा 240 किलोग्राम वजन का तिरंगा भेंट स्वीकार किया। यह राष्ट्रीय ध्वज पहले रुपानी को प्रस्तुत किया जाना था। अगस्त में डीएसके उसे लेकर गांधीनगर गया भी था। लेकिन कलेक्टरेट के अधिकारियों ने जगह की कमी का हवाला देकर कथित रुप से लेने से उसे लेने से मना कर दिया।
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘यह झंडा केवल आपका नहीं है बल्कि पूरे देश का है। उन्होंने कहा कि रूपानी के पास इस झंडे को रखने की जगह नहीं है। यदि आप 15 किलोमीटर या 50000 किलोमीटर लंबा झंडा देते हैं और हमारे पास यदि एक इंच भी जगह होगी तो भी हम उसे लेते। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘आपकी भांति मेरे दिल भी इस झंडे के लिए विशाल जगह है। यह भाजपा मुख्यमंत्रियों या प्रधानमंत्री की मानसिकता है कि उनके पास इस झंडे या आपके कठिन परिश्रम के लिए जगह नहीं है। लेकिन उनके पास पूरा गुजरात महज 5-10 उद्योगपतियों के लिए है जो गुजरात या देश में जितना चाहे, जगह पा सकते हैं।’’