नई दिल्ली: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के साथ आज एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। तेलंगाना के सीएम का हेलीकॉप्टर जैसे ही उड़ान भरने वाला था तभी सीएम के साथ आए सामान में आग लग गई। सीएम के साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत सूझबूझ दिखाई और आग लगे सामान को हेलीकॉप्टर से नीचे फेंक दिया। उनके सुरक्षा कर्मियों तुरंत सतर्क हो गए और इसे तुरंत उतर दिया गया। सुरक्षा कर्मियों ने पाया कि हेलिकॉप्टर में रखी एक बैग से आग लगी है। आग की वजह वायरलेस सेट की शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। सुरक्षा कर्मियों ने बैग को 100 मीटर दूर फेंक दिया जिसके बाद मुख्यमंत्री ने अपनी उड़ान जारी रखी। सुरक्षा कर्मियों के अनुसार यदि आग मध्य हवा में लगी होती तो यह खतरनाक हो सकता था। वित्त मंत्री एतेला रेंडर भी हेलीकॉप्टर में मुख्यमंत्री केसीआर के साथ थे।