Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. बाल-बाल बचे तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव, उड़ान भरते ही हेलीकॉप्‍टर में रखे एक बैग में लगी आग

बाल-बाल बचे तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव, उड़ान भरते ही हेलीकॉप्‍टर में रखे एक बैग में लगी आग

सुरक्षा कर्मियों ने पाया कि हेलिकॉप्टर में रखी एक बैग से आग लगी है। आग की वजह वायरलेस सेट की शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। सुरक्षा कर्मियों ने बैग को 100 मीटर दूर फेंक दिया जिसके बाद मुख्यमंत्री ने अपनी उड़ान जारी रखी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 27, 2018 13:22 IST
Telangana-CM-K-Chandrasekhar-Rao-escapes-unhurt-as-bag-kept-in-his-chopper-catches-fire
बाल-बाल बचे तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव, उड़ान भरते ही हेलीकॉप्‍टर में रखे एक बैग में लगी आग

नई दिल्ली: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के साथ आज एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। तेलंगाना के सीएम का हेलीकॉप्टर जैसे ही उड़ान भरने वाला था तभी सीएम के साथ आए सामान में आग लग गई। सीएम के साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत सूझबूझ दिखाई और आग लगे सामान को हेलीकॉप्टर से नीचे फेंक दिया। उनके सुरक्षा कर्मियों तुरंत सतर्क हो गए और इसे तुरंत उतर दिया गया। सुरक्षा कर्मियों ने पाया कि हेलिकॉप्टर में रखी एक बैग से आग लगी है। आग की वजह वायरलेस सेट की शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। सुरक्षा कर्मियों ने बैग को 100 मीटर दूर फेंक दिया जिसके बाद मुख्यमंत्री ने अपनी उड़ान जारी रखी। सुरक्षा कर्मियों के अनुसार यदि आग मध्य हवा में लगी होती तो यह खतरनाक हो सकता था। वित्त मंत्री एतेला रेंडर भी हेलीकॉप्टर में मुख्यमंत्री केसीआर के साथ थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement