Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. तेलंगाना: सीएम के बेटे ने बेची आइसक्रीम, एक घंटे में कमाए 7.5 लाख रुपये

तेलंगाना: सीएम के बेटे ने बेची आइसक्रीम, एक घंटे में कमाए 7.5 लाख रुपये

केसीआर के बेटे और आईटी मंत्री के टी रामा राव ने हैदराबाद-नागपुर राष्ट्रीय हाइवे पर स्थित सुचित्रा आइसक्रीम पार्लर पर वह एक घंटे से कम वक्त के लिए रहे और करीब 7.5 लाख रुपये कमाकर बाहर निकले।

India TV News Desk
Published : April 15, 2017 13:37 IST
T Rama Rao
T Rama Rao

नई दिल्ली: तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के वार्षिक आयोजन के लिए पैसा जुटाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने हाल ही में ऐलान किया था कि वह और उनके मंत्री दो दिन 'कूली' की तरह काम करेंगे। इसकी शुरूआत चंद्रशेखर राव (केसीआर) के घर से ही हुई। शुक्रवार को उनके बेटे और आईटी मंत्री के टी रामा राव ने मिसाल पेश करते हुए एक आइसक्रीम पार्लर का जिम्मा संभाला, कमर पर एपरन बांधा और लग गए काम पर।(भाजपा के पूर्व मंत्री की बेटी ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी, 12 लाख हैं चाहने वाले)

रिपोर्ट के मुताबिक हैदराबाद-नागपुर राष्ट्रीय हाइवे पर स्थित सुचित्रा आइसक्रीम पार्लर पर वह एक घंटे से कम वक्त के लिए रहे और करीब 7.5 लाख रुपये कमाकर बाहर निकले। यह इस पार्लर की महीने भर की कमाई से कहीं ज्यादा रकम है। हालांकि उनके ग्राहकों में ज्यादातर अमीर लोग और राजनेता ही थे। सांसद माला रेड्डी ने उनसे 5 लाख रुपए की आइसक्रीम खरीदी। रेड्डी अपने जवानी के दिनों में कभी कॉलेज नहीं गए लेकिन राज्य में उनकी इंजीनियरिंग कॉलेज की चेन है।

टीआरएस नेताओं का कहना है कि टी रामा राव से पहले राज्य के उर्जा मंत्री जगदीश रेड्डी ने भी शारीरिक श्रम करके पार्टी के लिए पैसे जुटाए। जगदीश रेड्डी ने नालगोंडा जिले में कुली का काम करके तीन लाख रुपए कमाए थे। राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की कुली बनकर काम करेंगे। आगे आने वाले दिनों आपको ऐसे ही कुछ और चीजें देखने को मिल सकती है।

केसीआर ने बताया कि उनकी पार्टी ने पहले ही सदस्यता फीस के जरिए 35 करोड़ रुपये इकट्ठे कर लिए हैं जो कि पार्टी के बैंक अकाउंट में पहुंच रहे हैं। यह आंकड़ा उन 8.9 करोड़ रुपये से चार गुना ज्यादा है जिसकी घोषणा टीआरएस ने 2015-16 की रकम के तौर पर चुनाव आयोग के सामने की थी। 2015 में पार्टी ने 24.6 करोड़ रुपये अपनी आय बताई थी। जमा किए गए दस्तावेजों के मुताबिक दोनों ही सालों में पार्टी ने कमाए गए पैसे की एक एक पाई को खर्च किया था।

ये भी पढ़ें: कश्मीर में पत्थरबाजों को जवानों ने सिखाया सबक, Video वायरल

भारत का एक गांव जहां 5 दिनों तक निर्वस्त्र रहती हैं शादीशुदा महिलाएं!

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement